वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Baby First Flight Cockpit Video : माता-पिता और बच्चों के बीच का रिश्ता दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता माना जाता है। बच्चे के जन्म से ही माता-पिता उसकी हर खुशी का ख्याल रखते हैं और उसे जिंदगी के बेहतरीन पल देने की कोशिश करते हैं।
ऐसा ही एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पायलट पिता अपने नन्हे से बच्चे को फ्लाइट के कॉकपिट में घुमाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है और यूजर्स इसे पिता-पुत्र के प्यार की खूबसूरत मिसाल बता रहे हैं।
यह वीडियो Instagram पर गुंजन आप्टे ने शेयर किया है, जिसमें उनका 8 महीने का बेटा अगस्त्य अपने पिता आकाश खन्ना के साथ पहली बार फ्लाइट में नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पायलट की वर्दी में आकाश खन्ना अपने बेटे का प्यार से स्वागत करते हैं।
मां बच्चे को लेकर विमान के अंदर जाती हैं, जहां कॉकपिट में पिता पहले से मौजूद होते हैं। जैसे ही बच्चा अपने पिता की गोद में आता है, वह कॉकपिट में लगे ढेर सारे बटन और उपकरणों को उत्सुकता से देखने लगता है। यह पल न सिर्फ बच्चे के लिए बल्कि माता-पिता के लिए भी बेहद खास बन जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : स्कूल में स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी का मजेदार प्रयोग, उड़ते बाल देखकर बच्चे बोले- ये जादू नहीं विज्ञान
करीब 57 सेकंड की इस वीडियो क्लिप में पिता अपने बेटे के साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आते हैं और मां इस पूरे पल को कैमरे में कैद करती हैं। वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कई यूजर्स ने लिखा कि यह बच्चे के लिए जिंदगी भर की याद बन जाएगी, वहीं कुछ ने इसे बचपन की “कोर मेमोरी” बताया।
अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों यूजर्स ने इसे लाइक करते हुए पिता की तारीफ की है। यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि माता-पिता का प्यार किसी भी शब्द में बयां नहीं किया जा सकता।