वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Sansad Khel Mahotsav : पीलीभीत के गांधी स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव उस समय चर्चा में आ गया, जब 100 मीटर दौड़ के दौरान पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा अचानक गिर पड़े।
यह घटना रविवार को खेल महोत्सव के उद्घाटन के दौरान हुई, जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद जितिन प्रसाद समेत जिले के कई जनप्रतिनिधियों ने दौड़ में हिस्सा लिया था। कार्यक्रम का उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देना था, लेकिन दौड़ के दौरान पूर्व मंत्री के गिरने का वीडियो अब सियासी बहस का मुद्दा बन गया है।
शाहजहांपुर यूपी; सांसद खेल महोत्सव के दौरान मौजूदा केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को पछाड़ने के चक्कर में पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा मुंह भड़ाक” ग्राउंड में गिरे” pic.twitter.com/efQ8Yy0Hpz — sartaj lekhak (@FSartajweb) December 22, 2025
सोमवार को जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों के बीच अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। कुछ यूजर्स ने दावा किया कि हेमराज वर्मा को जानबूझकर धक्का दिया गया, जबकि कुछ ने इसे सामान्य हादसा बताया।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया और खेल महोत्सव राजनीति के अखाड़े में बदलता नजर आया। मामले ने तूल तब पकड़ा जब खुद पूर्व राज्यमंत्री ने इस पर प्रतिक्रिया दी।
ये खबर भी पढ़ें : आनंद महिंद्रा ने शेयर किया ‘सिक्किम सुंदरी’ का वीडियो, बोले- यह फूल धैर्य की मास्टर क्लास है
पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि कुछ विरोधी जानबूझकर वीडियो वायरल कराकर सहानुभूति और सियासी लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं। वर्मा ने लिखा, “हम किसान के बेटे हैं।
बचपन से खेती-किसानी की, फिर राजनीति में भी गिरना-उठना देखा है। साजिशों का सामना करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे। हम फिर दौड़ेंगे और जीतेंगे।” उनके इस बयान के बाद मामला और गरमा गया है और जिले की राजनीति में इस वीडियो को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।