पटना के हॉस्पिटल में सर्जरी करते समय ऑपरेशन थिएटर की छत गिरी (फोटो- सोशल मीडिया)
Patna Government hospital Roof Collapses: सोशल मीडिया पर बिहार के स्वास्थ्य सिस्टम की पोल खोलता एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी के भी होश उड़ जाएं। पटना मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (PMCH) के एक ऑपरेशन थिएटर के अंदर सर्जरी के दौरान छत का प्लास्टर टूटकर गिर गया। इस घटना का वीडियो खुद वहां मौजूद एक डॉक्टर ने बनाया, जिन्हें इस हादसे में चोट भी लगी है। उन्होंने सवाल उठाया है कि ऐसे खतरनाक माहौल में डॉक्टर मरीजों का इलाज कैसे करें? यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बन रहा है।
दरअसल यह चौंकाने वाली घटना पटना के सबसे प्रतिष्ठित सरकारी अस्पतालों में से एक, पीएमसीएच की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक डॉक्टर ने वीडियो पोस्ट करते हुए अपनी घटना की वास्तिवकता सुनाई। उन्होंने लिखा कि जब वह ऑपरेशन थिएटर में एक मरीज की सर्जरी कर रहे थे, तभी उनके ठीक पीछे छत का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे आ गिरा। इस हादसे में डॉक्टर के पैर में चोट लग गई, जबकि उनके बगल में खड़ी एक नर्स बाल-बाल बच गईं।
आज PMCH में सर्जरी करते समय मेरे ठीक पीछे ऑपरेशन थिएटर का छत गिर गया। जिससे मेरे पैर में चोट लगी और वही पर खड़ी सिस्टर बाल बाल बच गई। ऐसे माहौल में कैसे काम किया जाए ? @mangalpandeybjp ji.@ForSuraaj @jansuraajonline @WithLoveBihar ऐसे कैसे बनेगा, विश्व का दूसरा सबसे बड़ा… pic.twitter.com/iuiXeyDOzL — Dr_Ortho (@Dr_KD_MS) September 26, 2025
इस घटना ने डॉक्टरों की सुरक्षा और अस्पताल के जर्जर बुनियादी ढांचे पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो शेयर करने वाले डॉक्टर ने अपनी पोस्ट में लिखा, “ऐसे माहौल में कैसे काम किया जाए? ऐसे कैसे बनेगा, विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल?” उनकी इस पीड़ा को सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध एक सर्जन ने भी साझा किया। उन्होंने लिखा, “हमारा जर्जर हेल्थकेयर सिस्टम! यह PMCH पटना का ऑपरेशन थिएटर है। ऑपरेशन के दौरान ही छत टूटकर नीचे गिरने लग गई। सरकार का फोकस क्वांटिटी की जगह क्वालिटी और व्यवस्थाओं पर होना चाहिए।”
यह भी पढ़ें: अकेले चले थे, पीछे रह गए! असम के लोकल चुनाव में BJP को झटका, क्षेत्रीय दल ने सिखाया सबक
जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में लोग अनोखी और तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अगर इस हादसे में किसी की जान चली जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता?” एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “बिहार की पुरानी सरकारी इमारतों का यही हाल है, कोई ध्यान देने वाला नहीं है।” यह घटना उस गंभीर लापरवाही को उजागर करती है, जहां मरीजों की जान बचाने वाले डॉक्टर खुद अपनी जान जोखिम में डालकर काम करने को मजबूर हैं।