वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Auto Driver Harassment Video : महाराष्ट्र के पनवेल इलाके की एक सड़क से जुड़ा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक रैपिडो पार्सल डिलीवरी राइडर और ऑटो ड्राइवर के बीच बहस होती नजर आ रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि रैपिडो राइडर सड़क किनारे खड़ा होकर अपनी डिलीवरी लोकेशन का इंतजार कर रहा होता है, तभी एक ऑटो ड्राइवर अचानक उसके पास आकर सवाल करने लगता है। ऑटो ड्राइवर राइडर से पूछता है कि “रैपिडो है क्या?” जिस पर राइडर शांति से जवाब देता है कि वह रैपिडो की पार्सल सर्विस पर काम कर रहा है।
इसके बाद ऑटो ड्राइवर और ज्यादा भड़क जाता है और कहता है कि “चल तो रैपिडो ही रहा है।” वीडियो के दूसरे हिस्से में ऑटो ड्राइवर राइडर को धमकाने के अंदाज में कहता है कि राइड कैंसिल कर दो, नहीं तो वह पुलिस को बुला लेगा।
इस दौरान ऑटो ड्राइवर का रवैया काफी आक्रामक नजर आता है, जबकि रैपिडो राइडर पूरी बातचीत के दौरान बेहद शांत और संयमित बना रहता है। राइडर न तो आवाज ऊंची करता है और न ही बहस को बढ़ाता है, जिससे मामला धीरे-धीरे शांत हो जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : अभिषेक अब मेरा हो गया है तो तू उसे बाबू बोलेगी? बीच सड़क आपस में भिड़ीं दो लड़कियां, देखें VIDEO
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग रैपिडो राइडर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि अगर राइडर भी गुस्से में जवाब देता, तो बात और बिगड़ सकती थी। वहीं ऑटो ड्राइवर के व्यवहार को लेकर लोग नाराजगी जता रहे हैं। कई यूजर्स ने सवाल उठाया है कि आखिर किसी को मेहनत करके काम करने से रोकने का हक किसने दिया है।
कुछ लोगों ने इसे गिग वर्कर्स के साथ होने वाली बदसलूकी का उदाहरण बताया है। कुल मिलाकर यह वीडियो न सिर्फ सड़क पर होने वाले विवाद को दिखाता है, बल्कि यह भी सिखाता है कि शांत और समझदारी भरे व्यवहार से बड़ी स्थिति को भी संभाला जा सकता है।