वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Feeding Wild Animal Viral Video : लद्दाख की खूबसूरत वादियों और शांत झीलों के बीच हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। यह वीडियो पैंगोंग झील के पास टहलती एक हिमालयन रेड फॉक्स का है। पहली नजर में यह नजारा बेहद प्यारा और सुकून देने वाला लगता है।
सुनहरे-लाल रंग की लोमड़ी सड़क के किनारे बड़े आराम से घूमती दिखाई देती है, जबकि पास से गाड़ियां गुजर रही होती हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर विभोर श्रीवास्तव ने शेयर किया, जिन्होंने इसे लद्दाख की जंगली खूबसूरती से जुड़ा एक यादगार पल बताया। सोशल मीडिया पर हजारों लोग इस वीडियो को देखकर लोमड़ी की मासूमियत की तारीफ कर रहे हैं।
Himalayan Red fox, beautiful. But somebody has clearly given her food last time. That is why she is expecting and roaming on road. I often say; sympathy based conservation is enemy of species. https://t.co/hJwcOO2U2n — Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) December 22, 2025
हालांकि, इस वायरल वीडियो पर भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कासवान ने एक गंभीर चेतावनी दी है। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो को री-शेयर करते हुए लिखा कि किसी जंगली जानवर का इस तरह सड़क पर आना सामान्य नहीं है। कासवान के मुताबिक, यह साफ संकेत है कि किसी ने पहले इस लोमड़ी को खाना खिलाया होगा।
इंसानों से खाने की आदत पड़ने के कारण अब वह सड़क पर खाने की उम्मीद में घूम रही है। उन्होंने इसे “सहानुभूति पर आधारित संरक्षण” बताया और कहा कि जरूरत से ज्यादा दया दिखाना वन्यजीवों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : 12,800 किलोमीटर दूर से आया दोस्त, पुणे में दिया ऐसा सरप्राइज कि आंखें नम हो गईं; वीडियो वायरल
वन्यजीव विशेषज्ञों का मानना है कि पर्यटकों द्वारा बिस्किट, चिप्स या अन्य प्रोसेस्ड खाना खिलाने से जानवरों का प्राकृतिक व्यवहार बदल जाता है। वे अपना शिकार करना छोड़ देते हैं और इंसानों पर निर्भर हो जाते हैं। इससे न सिर्फ उनकी सेहत खराब होती है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है।
हिमालयन रेड फॉक्स पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती है, क्योंकि यह चूहों और अन्य छोटे जीवों की संख्या को नियंत्रित करती है। IFS अधिकारी का साफ संदेश है कि अगर वाकई वन्यजीवों से प्यार है, तो उन्हें “वाइल्ड” ही रहने दें। लद्दाख की खूबसूरती देखें, लेकिन प्रकृति में अनावश्यक दखल न दें।