Ola स्कूटर में लगी आग (सोर्स: सोशल मीडिया)
Ola Electric Scooter Fire Video: महाराष्ट्र के सोलापुर में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां एक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर अचानक धू-धू कर जल उठा। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता और उनके मासूम बच्चे को मौत के मुंह से निकलते देखा जा सकता है।
महाराष्ट्र के सोलापुर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब सड़क किनारे खड़े एक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में अचानक आग लग गई। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक पिता और उनका छोटा बच्चा इस संभावित त्रासदी का शिकार होने से महज कुछ सेकंड ही दूर थे।
सामने आए बिना तारीख वाले इस सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर सड़क के किनारे खड़ा है। एक व्यक्ति स्कूटर पर बैठा हुआ अपने छोटे बच्चे का इंतजार कर रहा है। जैसे ही बच्चा आता है और स्कूटर के फुटबोर्ड पर चढ़ता है, वैसे ही सीट के ठीक नीचे से घना सफेद धुआं निकलने लगता है।
📍Pune | Ola electric bike catches fire outside Solapur school, parent and toddler escape safely. pic.twitter.com/OVV4ZWKJ18 — The Tatva (@thetatvaindia) January 21, 2026
जैसे ही पिता को खतरे का आभास हुआ, उन्होंने एक पल की भी देरी किए बिना बच्चे को गोद में उठाया और स्कूटर से दूर छलांग लगा दी। उनके दूर हटते ही स्कूटर के निचले हिस्से और टायर के पास से भीषण आग की लपटें उठने लगीं। गनीमत यह रही कि पिता की त्वरित प्रतिक्रिया के कारण परिवार को कोई शारीरिक चोट नहीं आई और वे सुरक्षित बच निकले।
आग लगते ही आसपास मौजूद राहगीर और स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। लोगों ने जलते हुए वाहन पर पानी की बौछारें कीं, जिससे आग पर काबू पाया जा सका और एक बहुत बड़ी दुर्घटना होने से रुक गई。 हालांकि, इस घटना ने इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह पहली बार नहीं है जब ओला इलेक्ट्रिक को इस तरह की जांच और आलोचना का सामना करना पड़ा है; पिछले कुछ सालों में पुणे और बेंगलुरु में भी इसी तरह की आग लगने की घटनाएं रिपोर्ट की जा चुकी हैं। यद्यपि सोलापुर की इस विशेष घटना के सटीक कारण की अभी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- 19 फरवरी को पुणे में नहीं मिलेगी शराब! शिवजयंती को लेकर मनपा ने लिया बड़ा फैसला
फिलहाल, ओला इलेक्ट्रिक ने सोलापुर की इस घटना पर कोई विशिष्ट बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, कंपनी का पुराना रुख हमेशा यही रहा है कि उनके बैटरी पैक कई सुरक्षा परतों के साथ डिजाइन किए गए हैं और वे वैश्विक मानकों पर खरे उतरते हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से साझा किया जा रहा है और लोग सुरक्षा मानकों पर कंपनी से जवाब मांग रहे हैं।
तकनीकी विशेषज्ञ अक्सर ईवी में आग लगने के लिए कुछ प्रमुख कारणों को जिम्मेदार ठहराते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार लिथियम-आयन बैटरी पैक में होने वाली तकनीकी खराबी, पर्यावरणीय कारक इसके लिए जम्मेदार होते हैं। वहीं कंपनी अक्सर बाहरी पार्ट्स के कारण होने वाले शॉर्ट सर्किट को भी एक कारण बताती रही है।