वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Dangerous Stunt Video : नया साल आने में कुछ ही दिन बचे हैं और सोशल मीडिया पर जश्न की तैयारियों से जुड़े वीडियो अभी से वायरल होने लगे हैं। इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। इस वायरल क्लिप में कुछ लोग पैरों में पटाखे बांधकर ब्रेकडांस करते हुए खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ये लोग एक हाथ पर उल्टा खड़े होकर कलाबाजियां खाते हैं और उसी दौरान पैरों में बंधे पटाखों से जबरदस्त आतिशबाजी होती है। यह वीडियो इतना रोमांचक है कि लोग बिना पलक झपके इसे देखते रह जाते हैं।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @lilamok नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो का कैप्शन है- “Loading 2026।” पोस्ट करने वाले शख्स ने खुद को प्रोफेशनल ब्रेकडांस परफॉर्मर बताया है और अपने प्रोफाइल में खुद को ब्रेकडांस चैंपियन भी लिखा है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा ग्रुप जर्मनी का रहने वाला है। वीडियो के साथ उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि “यही वजह है कि महिलाएं ज्यादा समय तक जिंदा रहती हैं,” और साथ में हंसने वाले इमोजी लगाए हैं। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि यह स्टंट किसी आम आदमी के लिए नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें : फ्लाइट में बच्चे को गोद में लेकर खेलता रहा क्रू मेंबर, Etihad Airways का वीडियो हुआ वायरल
पोस्ट में आगे लिखा गया है कि यह ग्रुप साल 2014 से इस तरह के परफॉर्मेंस करता आ रहा है और सभी लोग प्रोफेशनल हैं। उन्होंने अपने ग्रुप के बाकी मेंबर्स को “Partner in crime” कहते हुए टैग भी किया है।
यही नहीं, इस शख्स ने नए साल 2026 की तैयारी के नाम से एक और वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें पूरा ग्रुप पैरों में आतिशबाजी बांधकर इसी तरह के खतरनाक स्टंट करता दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोग इनके हुनर की तारीफ कर रहे हैं, तो कई यूजर्स इसे बेहद खतरनाक बताते हुए सावधानी बरतने की सलाह भी दे रहे हैं।