नए साल पर अजीबोगरीब मैसेज (सौ.सोशल मीडिया)
New Year Jokes: नए साल की शुरुआत को कुछ दिन शेष रह गए है। जहां पर देश से लेकर विदेश तक में नए साल की खुशी को सेलिब्रेट किया जा रहा है। नए साल के मौके पर हर कोई अपने परिवार के साथ खुशियां बांटने की तैयारी करता है। इसमें नए साल की शुरुआत हंसी- ठिठोली या मुस्कुराहट के साथ हो जाएं हर कोई चाहते है।
आज हम आपको ऐसे ही कुछ मजेदार जोक्स और अजीबोगरीब मैसेज बता रहे है जो आप अपने खास दोस्त, रिश्तेदार, फैमिली मेंबर को देते है। अक्सर यह कहा भी जाता है कि साल का पहला दिन अच्छे से गुजारना चाहिए ताकि आप पूरे साल खुश रहें।
यारों शुरू होने वाला है नया साल
भूल से भी कोई गलती नहीं,
अगर कोई गलती, गुस्ताखी या खता हो गई हो तो
टेंशन मत लेना…
माफी मांग लो मैं आज अच्छे मूड में हूं…
देखा तुझे तो रूह खुश हो गई,
एक कमी थी वो भी पूरी हो गई,
पागल हैं वो लोग जो कहते हैं कि…
चिंपाजी की आखिरी नस्ल कहीं खो गई…
यहां पर कुछ चुटकुले संकल्पों पर भी होते है जो दिन को बना देते है।
“मेरा इस साल का न्यू ईयर रेजोल्यूशन 1080p है” (हाई डेफिनिशन पर एक मजेदार मोड़)।
“मैं नए साल में शराब पीना छोड़ देता, लेकिन किसी को ‘छोड़ने वाला’ (क्विटर) पसंद नहीं है”।
“मैं मुश्किल से मान सकता हूँ कि एक साल हो गया है जब मैं एक बेहतर इंसान नहीं बना”।
“नए साल की शुभकामनाएं! ईश्वर करे आपके संकल्प उतने ही लंबे चलें जितनी आपकी परेशानियाँ!”।
ये भी पढ़ें-नए साल पर किसे क्या गिफ्ट दें? पार्टनर से बॉस तक, यहां मिलेंगे परफेक्ट आइडियाज
“नया साल केवल कैलेंडर कंपनियों द्वारा बनाई गई एक छुट्टी है जो नहीं चाहतीं कि आप पिछले साल के कैलेंडर का फिर से उपयोग करें”।
“आप मूंगफली छीलो और उसमें से काजू निकले, नए साल पर इतनी ही किस्मत की कामना है!”
ये संदेश और चुटकुले सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जाते हैं और लोग इन पर खुलकर हंसते हैं।