वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Viral Parenting Video : आज के समय में बच्चों की मोबाइल की लत माता-पिता के लिए बड़ी चिंता बन चुकी है। बच्चे घंटों मोबाइल में कार्टून और वीडियो देखते रहते हैं और जब उनसे फोन छीना जाता है, तो वे रोने लगते हैं।
कई पेरेंट्स पहले बच्चों को चुप कराने के लिए मोबाइल थमा देते हैं, लेकिन बाद में यही आदत उनके लिए मुसीबत बन जाती है। इसी समस्या का एक अनोखा और देसी समाधान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है।
वायरल वीडियो में एक महिला अपने छोटे बच्चे को मोबाइल से दूर रखने के लिए अनोखा तरीका अपनाती नजर आती है। वह बच्चे की आंखों के आसपास काला रंग लगाकर उससे पूछती है कि पता है ये क्या है। फिर वह बच्चे को समझाती है कि जो बच्चे ज्यादा मोबाइल देखते हैं, उनकी आंखें ऐसी ही काली हो जाती हैं।
इसके बाद मां बच्चे को आईने के सामने ले जाती है। जैसे ही बच्चा खुद को शीशे में देखता है, वह डर जाता है और रोने लगता है। मां बार-बार पूछती है कि अब मोबाइल देखोगे? जिस पर बच्चा रोते हुए मना कर देता है।
ये खबर भी पढ़ें : डिनर के बाद बिल कौन देगा? दोस्तों ने निकाली ऐसी ट्रिक, इंटरनेट पर वायरल हुआ VIDEO
यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @crazy___aditi___ से शेयर किया गया है और कुछ ही दिनों में इसे लाखों लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस देसी जुगाड़ पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कई लोगों को यह तरीका मजेदार लगा, तो कई ने इसे बच्चों को समझाने का कारगर तरीका बताया। कुछ यूजर्स ने कहा कि हर मां को ऐसा ट्रिक ट्राई करना चाहिए, जबकि कुछ लोगों ने इसे बच्चों को डराने वाला तरीका बताया। हालांकि, वीडियो ने एक बार फिर बच्चों की बढ़ती मोबाइल लत पर बहस जरूर छेड़ दी है।