वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Viral Prank Video : टैक्सी में बैठने से पहले किराया पूछना आम बात है, लेकिन अगर ड्राइवर जानबूझकर किराया बढ़ाकर वसूलने की कोशिश करे तो मामला गंभीर हो जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मैक्सिको के एक इंफ्लुएंसर ने ऐसे ही एक टैक्सी ड्राइवर की पोल खोल दी। वीडियो की शुरुआत में कंटेंट क्रिएटर मुंबई के मरीन ड्राइव जाने के लिए टैक्सी ड्राइवर से किराया पूछता है। इस पर ड्राइवर 120 रुपये बताता है, जो सामान्य लगता है।
इसके बाद प्रैंक की असली शुरुआत होती है। वीडियो में दिखता है कि इंफ्लुएंसर अपने मोबाइल स्क्रीन पर 1200 रुपये लिखकर ड्राइवर को दिखाता है। हैरानी की बात यह है कि ड्राइवर बिना किसी हिचक के 1200 रुपये पर हामी भर देता है।
यहीं से साफ हो जाता है कि ड्राइवर शुरू से ही ज्यादा पैसे वसूलने की फिराक में था। यह वीडियो heyalex.in नाम के सोशल मीडिया पेज पर अपलोड किया गया है और तेजी से वायरल हो रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : आकाश ने मुझे इतना मजबूर कर दिया कि…युवती ने Video बनाकर कर लिया सुसाइड
इसके बाद कहानी में मजेदार मोड़ आता है। इंफ्लुएंसर अचानक हिंदी बोलने लगता है और कहता है, “अंग्रेजों ने हमें लूटा, तुम अंग्रेजों को लूटो।” यह सुनते ही ड्राइवर के चेहरे के हाव-भाव बदल जाते हैं और वह घबरा जाता है। वीडियो यहीं खत्म हो जाता है, लेकिन इसका असर सोशल मीडिया पर साफ दिखाई देता है। नेटिज़न्स इस वीडियो पर जमकर मजे ले रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट किया, “हमला अचानक से हुआ था,” तो कई लोगों ने हंसी-मजाक वाले मीम्स और इमोजी शेयर किए। कई यूजर्स ने इसे टैक्सी ड्राइवरों की मनमानी पर करारा व्यंग्य बताया, जबकि कुछ लोगों ने कहा कि ऐसे प्रैंक जरूरी हैं ताकि गलत तरीकों से पैसे वसूलने वालों को सबक मिल सके।