ट्रेन की इंजन पर सफर करते व्यक्ति का वीडियो वारयल
Viral Video: आमतौर पर पैसेंजर ट्रेन में टिकट लेकर सीट पर बैठकर सफर तय करते हैं। कई बार भीड़ होने पर हमे ट्रेन के छत पर लोगों को सफर करते हुए भी देखा होगा। बता दें कि ट्रेन के गेट पर लटकना भी नियमों का उल्लंघन होता है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक गजब का खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां पर एक शख्स ट्रेन के अंदर नहीं बल्कि ऊपर लेटकर सफर कर रहा है। अपने खतरनाक सफर के दौरान वह रील बनाते हुए नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार यह क्लिप बांग्लादेश का है। जहां पर एक शख्स ट्रेन की इंजन की छत पर लेटकर यात्रा कर रहा है।
सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं लेकिन कुछ वीडियो इतने खतरनाक होते हैं कि उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। हाल ही वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स को खतरनाक तरीके से सफर करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में नजर आ रहा है कि किस तरह व्यक्ति इंजन पर लेटकर हाथ में कैमरा पकड़ कर वीडियो बना रहा है। ट्रेन की तेज रफ्तार की वजह से शख्स हिल रहा है। लेकिन उसके चेहरे पर डर नजर नहीं आ रहा है। इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @rahul_baba-ki_masti के नाम से शेयर किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए लोगों को यह ट्राई न करने की सलाह भी दी गई है। कैप्शन में लिखा है कि Don’t this Try। जिसकी वजह से यूजर के मजेदार कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं। इस कैप्शन को देखकर एक व्यक्ति ने लिखा कि Don’t this Try, अंग्रेजी ने चैट छोड़ दिया।
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर भड़क गया और कहा कि इसे जेल होनी ही चाहिए, गलत काम को बढ़ावा। अन्य यूजर ने लिखा पुलिस जल्दी आती होगी। वहीं एक यूजर लिखते हैं कि अगली वीडियो पुलिस स्टेशन में माफी मांगते हुए आएगी। वहीं, एक यूजर ने व्यक्ति को बांग्लादेशी स्पाइडर मैन घोषित कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि भाई तेरे बाल उड़ जाएंगे।