वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Iron Suit Man Dangerous Stunt : सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरानी और डर से भर जाते हैं। कभी कोई अनोखा नजारा सामने आता है तो कभी ऐसा खतरनाक कारनामा, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स खुले जंगल जैसे इलाके में कई शेरों के बीच खड़ा दिखाई देता है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उस शख्स ने पूरे शरीर पर लोहे की एक खास ड्रेस पहन रखी है, जिसके बाहर की तरफ नुकीले कांटे निकले हुए हैं। वीडियो देखकर लोग हैरान हैं और यही सोच रहे हैं कि आखिर कोई इंसान इतनी बड़ी जान जोखिम में डालकर शेरों के बीच क्यों खड़ा होगा।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी लोहे की ड्रेस पहने वह शख्स जमीन पर मजबूती से खड़ा है और उसके चारों ओर कई शेर घूम रहे हैं। कुछ शेर उसे घूरते नजर आते हैं तो कुछ उसके बेहद पास जाकर सूंघने की कोशिश करते हैं। पूरा माहौल बेहद तनावपूर्ण लगता है, क्योंकि शेर जैसे खतरनाक जानवर कभी भी हमला कर सकते हैं।
लेकिन हैरानी की बात यह है कि शेर उस शख्स पर हमला करने से हिचकिचाते दिखते हैं। वीडियो के सबसे चौंकाने वाले हिस्से में एक शेर उस पर झपटने की कोशिश करता है, लेकिन जैसे ही उसका पंजा लोहे की ड्रेस में लगे नुकीले कांटों से टकराता है, वह तुरंत पीछे हट जाता है और हमला नाकाम हो जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : लाइव शो में दर्शकों पर भड़कीं प्रांजल दहिया, स्टेज से सिखाया शालीनता का सबक, वीडियो वायरल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर epic_.stufffs नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और बड़ी संख्या में यूजर्स ने इसे लाइक किया है। हालांकि, कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने इस वीडियो की सच्चाई भी बताई है। कुछ यूजर्स ने सवाल उठाया कि शेर कैमरामैन पर हमला क्यों नहीं कर रहे, जिस पर जवाब मिला कि यह वीडियो असली नहीं बल्कि एआई से बनाया गया है।
कई यूजर्स ने लिखा कि वीडियो भले ही नकली हो, लेकिन एआई का इस्तेमाल काफी रियलिस्टिक तरीके से किया गया है। कुल मिलाकर यह वीडियो लोगों को डराने के साथ-साथ यह भी दिखा रहा है कि एआई तकनीक से कितने वास्तविक दिखने वाले वीडियो बनाए जा सकते हैं।