वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Lucknow University Viral Dance : आजकल सोशल मीडिया पर यूनिवर्सिटी फंक्शन के वीडियो खूब वायरल होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लखनऊ यूनिवर्सिटी से सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोरी है। बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी में एक कल्चरल प्रोग्राम चल रहा था, जहां स्टेज पर एक लड़की ने ऐसी हाई एनर्जी परफॉर्मेंस दी कि पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा।
ठंड के मौसम में भी लड़की के मूव्स और कॉन्फिडेंस ने माहौल में गर्मी ला दी। म्यूजिक शुरू होते ही लड़की ने धमाकेदार डांस करना शुरू किया, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी स्टूडेंट हैरान रह गए। यह वीडियो जैसे ही X (ट्विटर) पर आया, इसे देखने वालों की भीड़ लग गई।
हमारी लखनऊ यूनिवर्सिटी में भी बहुत प्रतिभाएं हैं, pic.twitter.com/wwca8foY4r — ANIL (@AnilYadavmedia1) December 2, 2025
वीडियो को @AnilYadavmedia1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में साफ दिखता है कि एक बड़ा स्टेज लगा है और स्टूडेंट्स वहां जमकर एन्जॉय कर रहे हैं। स्टेज पर परफॉर्म कर रही लड़की के डांस मूव्स इतने तेज और बोल्ड हैं कि लोग सीटें छोड़कर खड़े हो गए। कुछ स्टूडेंट मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे, जबकि बाकी तालियां और शोर मचाकर उसे चीयर करते रहे।
वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही जमकर वायरल हो गया और लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन देने लगे। किसी ने लड़की की एनर्जी की तारीफ की, तो किसी ने कहा कि इसकी परफॉर्मेंस देखकर ठंड में भी गर्मी लगने लगी। वहीं कुछ यूजर्स ने यूनिवर्सिटी के माहौल और एजुकेशन सिस्टम पर भी सवाल उठाए।
ये खबर भी पढे़ं : इंडिगो फ्लाइट कैंसिल हुई, दूल्हा-दुल्हन ऑनलाइन पहुंचे; स्टेज पर बैठे दुल्हन के माता-पिता
इस वीडियो पर हजारों कमेंट आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा—“हमारे टाइम में तो यूनिवर्सिटी में ऐसा कुछ नहीं होता था, लगता है हम गलत समय पर पढ़ने आए थे।” एक अन्य यूजर ने मजाक किया—“इसलिए तो इसको यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ कहते हैं।”
कई यूजर इसे ‘नेक्स्ट लेवल डांस’ बताते दिखे, जबकि कुछ ने एजुकेशन सिस्टम पर तंज कसते हुए कहा कि अब यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कम और बाकी सब ज्यादा होता है। वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा कि लड़की की यह परफॉर्मेंस वायरल होने के बाद वह जरूर फेमस हो जाएगी। कुल मिलाकर यह वीडियो लोगों को खूब मनोरंजन दे रहा है और सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहा है।