वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Lion Pride Runs Away : जंगल की दुनिया में ताकत का खेल हमेशा रोमांचक रहा है। यहां कब कौन शिकारी बने और कौन शिकार, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान भी किया है और हंसा-हंसा कर लोटपोट भी कर दिया है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल के बीच शेरों का एक झुंड पेड़ की छांव में आराम फरमाता नजर आ रहा है। कुछ शेर जमीन पर लेटे हुए हैं, तो कुछ आंखें मूंदे सुस्ती में डूबे हुए दिखाई देते हैं। माहौल इतना शांत होता है मानो जंगल की सारी हलचल थम गई हो।
लेकिन तभी अचानक वहां एक विशालकाय हाथी की एंट्री होती है और पूरा सीन पलट जाता है। जैसे ही शेरों की नजर गजराज पर पड़ती है, उनका सारा रौब और आत्मविश्वास हवा हो जाता है। अगले ही पल जो नजारा दिखता है, वह देखने लायक होता है।
शेरों का पूरा झुंड बिना एक पल गंवाए वहां से दौड़ लगा देता है। कोई पीछे मुड़कर नहीं देखता, तो कोई जान बचाने के लिए इधर-उधर भागता नजर आता है। वहीं हाथी पूरे ठाठ से चलता हुआ पेड़ के पास पहुंचता है, मानो उसे शेरों की मौजूदगी से कोई फर्क ही न पड़ा हो।
ये खबर भी पढ़ें : पानी से पेट्रोल बनाने का कैप्सूल! बाइक की टंकी में डालते ही दौड़ी गाड़ी, लोगों ने वीडियो को AI बताया
यह वीडियो जंगल में असली ताकत का फर्क साफ तौर पर दिखाता है। शेर चाहे जंगल का राजा कहलाता हो, लेकिन हाथी के सामने उसकी भी हालत पतली हो जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल यह क्लिप लोगों को खूब पसंद आ रही है। यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
किसी ने लिखा कि आखिरी वाला शेर तो समझ ही नहीं पाया कि हुआ क्या, तो किसी ने कहा कि परिवार साथ था इसलिए शेरों ने समझदारी दिखाई। यह वीडियो साबित करता है कि जंगल में सिर्फ शिकारी होना ही काफी नहीं, असली ताकत और समझदारी भी उतनी ही जरूरी होती है।