वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Viral Animal Video : सोशल मीडिया पर इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की सांसें थम गई हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खतरनाक तेंदुआ अचानक एक घर के अंदर घुस आता है। आमतौर पर जंगल का सबसे तेज और खतरनाक शिकारी माने जाने वाले तेंदुए के सामने घर का पालतू रॉटविलर खड़ा नजर आता है।
कुछ ही सेकेंड में हालात बेहद तनावपूर्ण हो जाते हैं और दोनों के बीच सीधी भिड़ंत शुरू हो जाती है। शुरुआत में वीडियो देखने वालों को लगता है कि तेंदुआ आसानी से रॉटविलर पर भारी पड़ जाएगा, लेकिन जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, कहानी कुछ और ही मोड़ ले लेती है।
वायरल वीडियो में साफ दिखता है कि तेंदुआ घर में घुसते ही रॉटविलर पर झपटता है। तेंदुआ अपनी फुर्ती और नुकीले पंजों से हमला करता है, जबकि रॉटविलर पूरी ताकत और हिम्मत के साथ उसका मुकाबला करता है। दोनों एक-दूसरे को जमीन पर गिराने और दबाने की कोशिश करते हैं।
यह संघर्ष किसी फिल्मी सीन जैसा लगता है। कुछ पलों तक तेंदुआ हावी नजर आता है, लेकिन रॉटविलर पीछे हटने को तैयार नहीं दिखता। उसकी पकड़ और आक्रामकता तेंदुए को संभलने का मौका नहीं देती और कुछ देर बाद रॉटविलर उसे पीछे धकेलता हुआ नजर आता है।
ये खबर भी पढ़ें : आर्म्ड फॉर्स के कमांडो ने सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ाई पहली सैलरी, वीडियो वायरल होते ही छिड़ी बहस
वीडियो के आखिरी हिस्से में रॉटविलर तेंदुए को जमीन पर पटकता हुआ दिखता है, जिसके बाद वह उसकी गर्दन की ओर वार करता है। हालांकि इसी बिंदु पर वीडियो की सच्चाई को लेकर सवाल उठने लगते हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो AI जनरेटेड या एडिटेड हो सकता है, क्योंकि कुछ विजुअल्स अस्वाभाविक लगते हैं।
विशेषज्ञों और जानकारों के मुताबिक, तेंदुआ आमतौर पर रॉटविलर से कई गुना ज्यादा ताकतवर होता है और एक ही पंजे में बड़े कुत्ते को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। यही वजह है कि वीडियो की विश्वसनीयता पर बहस छिड़ गई है और यह क्लिप अब सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन चुकी है।