कुणाल कामरा की 'विवादित' टी-शर्ट पर मचा बवाल (फोटो- सोशल मीडिया)
Kunal Kamra RSS Controversy: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर अपनी आदत अनुसार हरकतों की वजह से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई चुटकुला नहीं बल्कि उनकी एक टी-शर्ट है। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उनकी टी-शर्ट पर छपी एक कुत्ते की फोटो और उसके साथ लिखे शब्दों ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। इस तस्वीर को देखने के बाद भाजपा और शिवसेना के नेता आगबबूला हो गए हैं और इसे अपमानजनक बताते हुए पुलिस कार्रवाई की सीधी चेतावनी दे दी है।
सोमवार को शेयर की गई इस तस्वीर में कामरा जो टी-शर्ट पहने हैं, उस पर एक कुत्ते का चित्र है और अंग्रेजी में कुछ ऐसा लिखा है जिसे लोग ‘RSS’ पढ़ रहे हैं। हालांकि, पहला अक्षर पूरी तरह साफ नहीं है, जिससे कुछ लोग इसे ‘PSS’ भी मान रहे हैं। कामरा ने इस फोटो के साथ कैप्शन में स्पष्ट किया कि यह फोटो किसी कॉमेडी क्लब की नहीं है। इधर, महाराष्ट्र के वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा है कि पुलिस ऐसी आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सख्त एक्शन लेगी।
Not Clicked at a comedy club ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/pV7P83jgEn — Kunal Kamra (@kunalkamra88) November 24, 2025
कामरा और विवादों का चोली-दामन का साथ रहा है। आपको याद होगा कि इसी साल मार्च 2025 में उन्होंने एक कॉमेडी क्लब में फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने की पैरोडी गाई थी, जिसमें महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके गुट को लेकर तीखा तंज कसा गया था। उस वक्त शिंदे गुट की शिवसेना इतनी नाराज हुई थी कि उनके समर्थकों ने मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में जमकर तोड़फोड़ की थी। अब शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने ताजा मामले में भी आरएसएस से सख्त जवाब देने की अपील की है, उनका मानना है कि यह अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर अपमान है।
यह भी पढ़ें: संसद में ‘जय हिंद’ और ‘वंदे मातरम’ पर बैन? भड़कीं ममता की ललकार- जो टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा
भाजपा ने इस मामले को हल्के में नहीं लिया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि टी-शर्ट के जरिए जानबूझकर उनके वैचारिक संगठन RSS का अपमान करने की कोशिश की गई है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने साफ शब्दों में आगाह किया है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ या अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने भी संकेत दिए हैं कि मामले की जांच चल रही है और जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कामरा की यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर बहस का बड़ा मुद्दा बन गई है।
(नोट- नवभारत लाइव इस खबर के तथ्यों और सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, यह खबर सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल इनपुट के आधार पर बनाई गई है।)