कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
नवभारत डेस्क : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। जिसमें तीन बार की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को बहुत बुरी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, बीजेपी दिल्ली में 27 साल बाद कमल खिलाने में कामयाब रही है। आम आदमी पार्टी की हार कितनी बुरी है इसका अंदाजा केवल इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली के पूर्व सीएम और पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल तक अपनी सीट बचाने में नाकाम रहे हैं।
दिल्ली चुनाव नतीजे आ चुके हैं। जिसमें भाजपा को 47 सीटों पर जीत मिली है तो वहीं, आप सिर्फ 23 सीटों पर सिमट गई है। परिणाम आने के बाद सोशल मीडिया पर मीमबाज एक्टिव हो गए हैं। ‘एक्स’ पर तो मीम्स की सुनामी आ गई है। एक-एक मीम को देखकर आप घंटों तक हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे। मीम बनाने वालों में मीमर्स के साथ-साथ बीजेपी आईटी सेल के लोग भी शामिल हैं।
‘एक्स’ पर पर सबसे ज्यादा वायरल हो रहे मीम्स में पहले नंबर पर केजरीवाल की गालियों की लिस्ट वाला वीडियो है। इस वीडियो में आप मुखिया एक लिस्ट लेकर कह रहे हैं कि केजरीवाल नमक हराम है…केजरीवाल राक्षस है और केजरीवाल बेशर्म है। इसके साथ वह और भी कई अपशब्द कहते हैं जो आप नीचे दी गई पोस्ट में देख सकते हैं। पोस्ट के साथ ‘अरविंद केजरीवाल की हार के कारणों की लिस्ट’ कैप्शन दिया गया है।
Arvind Kejriwal lists reasons for the loss pic.twitter.com/PvfVrsYzai
— Rahul Roushan (@rahulroushan) February 8, 2025
दूसरे नंबर पर आने वाले मीम वीडियो के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि अरविंद केजरीवाल दो बार यानी 2015 और 2020 में बीजेपी को मात देकर निकल जाते हैं। लेकिन 2025 में यानी अबकी बार मोदी ने उन्हें धर दबोचा है और मात दे दी है। यह वीडियो बहुत ही मजेदार है।
Kejriwal es baar Pakda Gya..😅 #DelhiElectionResults pic.twitter.com/mQLzQMp6jN
— Jo Kar (@i_am_gustakh) February 8, 2025
इसके अलावा और भी कई मजेदार मीम्स वायरल हैं। जिसमे अरविंद केजरीवाल की विदाई भी वाला वीडिया शामिल है। इस वीडियो में ‘इंडिया’ गठबंधन शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अशोक गहलोत और संजय सिंह अरविंद केजरीवाल को पकड़कर लिए जा रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल की विदाई 😂😂😂 pic.twitter.com/8zYcWdgB8I
— Dr. Syed Rizwan Ahmad satire (@We_IndianIN) February 8, 2025
इतना ही नहीं पूंछ में आग लगाने, शीशमहल में एंजॉय करते हुए अमित शाह और पीएम मोदी को देखकर भागने वाले मीम्स भी टॉप पर चल रहे हैं। वहीं, केजरीवाल का एक वीडियो और भी वायरल है जिसमें वह पीएम मोदी को चैंलेज कर रहे होते हैं कि मोदी जी इस जन्म में अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के अंदर नहीं हरा सकते हैं।
Only this👇 arrogance, boastfulness and overconfidence drowned this man #ArvindKejriwal. He had forgotten that if Ravan’s ego did not work, then how would Kejriwal’s? And @narendramodi ji does not defeat anyone, he makes them fall from the eyes of public.
बस यही अहंकार,… pic.twitter.com/2Gw86kOpPy
— Nishant🇮🇳 (@iNishant4) February 8, 2025
Hey @ArvindKejriwal
This is for you.
Dear Patriots
We need 1000+ repost for this post#DelhiElectionResults pic.twitter.com/Bc7kzTA9Tb— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) February 8, 2025
Bhagta kidhar hai be @ArvindKejriwal 😂#DelhiElectionResults pic.twitter.com/yMyqDp24Mb
— Lala (@FabulasGuy) February 8, 2025
यह सभी वीडियो और मीम्स सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा पोस्ट किए गए हैं। कई तो ऐसे हैं जो कि हार के ग़म में बैठे आम आदमी पार्टी के नेताओं को भी हंसने पर मज़बूर कर देंगे। तमाम और भी मीम्स हैं लेकिन एक साथ हम आपका ज्यादा समय नहीं ले सकते इसीलिए यहां पर हमने चुनिंदा मीम्स आपको दिखाए हैं।