कानपुर में पुलिश की दबंगई का वीडियो वायरल (फोटो- सोशल मीडिया)
Kanpur police Viral Video: कानपुर में खाकी वर्दी पर एक बार फिर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस चौकी प्रभारी एक छात्र को न सिर्फ गंदी-गंदी गालियां दे रहा है, बल्कि उसे लात-घूंसों से बेरहमी से पीट भी रहा है। वीडियो में दरोगा चीख-चीखकर कह रहा है, “मार-मार के बेहोश कर दूंगा, मैं किसी से नहीं डरता।” यह वीडियो रक्षक के भक्षक बनने की कहानी बयां कर रहा है, जिसने भी इसे देखा, उसका गुस्सा सातवें आसमान पर है।
यह पूरा मामला कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी का है। जानकारी के अनुसार, चौकी प्रभारी अमित विक्रम त्रिपाठी ने तेज रफ्तार बाइक चला रहे कुछ छात्रों को रोका। छात्रों ने अपनी गलती भी मान ली, लेकिन जब दरोगा ने उनकी बाइक को कब्जे में लेने की बात कही तो एक छात्र ने सिर्फ यह सवाल कर लिया कि आप हमारी गाड़ी कैसे ले सकते हैं। बस इतनी सी बात पर दरोगा का पारा चढ़ गया और उसने एक सिपाही के साथ मिलकर छात्र पर कहर बरपाना शुरू कर दिया।
#Kanpur वीडियो बनाया तो **** तोड़ दूंगा, मार मार के बेहोश कर दूंगा नीचे वीडियो में दिख रहा शख्स #कानपुर के किदवई चौकी का इंचार्ज अमित त्रिपाठी है ओवर स्पीडिंग कर रहे बाइक सवार स्टूडेंट् को घसीटते हुए थाने ले आया, जब स्टूडेंट ने पूछा कि आप मार कैसे सकते हैं तो सबके सामने… pic.twitter.com/BonM1kBtoC — Simer Chawla (@Simerchawla20) October 5, 2025
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि चौकी प्रभारी अमित त्रिपाठी छात्र को घसीटते हुए पीट रहे हैं और लगातार गालियां दे रहे हैं। जब छात्र ने वीडियो बनाना शुरू किया तो दरोगा और भी भड़क गया और धमकी देते हुए कहा, “वीडियो बनाया तो **** तोड़ दूंगा।” अगर छात्र ने हिम्मत दिखाकर यह वीडियो रिकॉर्ड न किया होता, तो शायद इस पुलिसिया बर्बरता का सच कभी सामने नहीं आता। इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जब पढ़े-लिखे छात्रों के साथ पुलिस का यह व्यवहार है, तो आम और गरीब न्याय मांगने वालों के साथ ये कैसा सलूक करते होंगे।
यह भी पढ़ें: 20 मिनट में जीवनदायिनी मशीनें बनीं मौत का धुआं, SMS अग्निकांड की दर्दनाक सच्चाई परिजनों ने बताई
यह घटना 5 अक्टूबर की बताई जा रही है। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा, विभाग में हड़कंप मच गया। डीसीपी साउथ ने मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी चौकी प्रभारी अमित विक्रम त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर दिया है। पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी एसीपी बाबू पुरवा को सौंपी गई है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में कोई भी पुलिसकर्मी अपनी वर्दी का गलत इस्तेमाल न कर सके।