
दुकानदार ने महिला पर बरसाए थप्पड़
Ahmedabad Viral Video: रानीप इलाके में गुरुवार दोपहर एक ज्वैलरी शोरूम में ऐसा नजारा देखने को मिला, मानो किसी फिल्म का सीन चल रहा हो। एक महिला ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुई चेहरा ढका हुआ, मुस्कुराती हुई और गहनों की कीमत पूछती हुई। वह बिल्कुल किसी आम खरीदार की तरह अलग-अलग गहने दिखाने को कहती रही।
सुनार ने भी बेझिझक उसे गहने दिखाने शुरू किए और थोड़ा हट गया। लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि उस महिला के हाथ में चमकते गहनों के साथ एक लाल मिर्च पाउडर का पैकेट भी है। कुछ ही सेकंड में उसने ज्वैलर की आंखों में मिर्च पाउडर फेंकने की कोशिश की ताकि दुकान लूट सके। लेकिन उसकी योजना नाकाम हो गई।
महिला के वार का निशाना चूक गया, ज्वैलर झुक गया और उसकी आंखों में पाउडर नहीं गया। इसके बाद ज्वैलर ने खुद पर काबू नहीं रखा और गुस्से में महिला पर थप्पड़ों की बारिश कर दी।
अहमदाबाद में तो सीन ही उल्टा हो गया 😂
महिला लाल मिर्च फेंककर ज्वेलरी शॉप लूटने आई…
दुकानदार की आंखों में मिर्च पड़ी, लेकिन बंदा डगमगाया ही नहीं। और फिर जो हुआ—
बिना ब्रेक के 18 थप्पड़ दे डाले 😭
कसम से CCTV फुटेज खुद एक पूरी वेब सीरीज़ है। pic.twitter.com/OSmzSWxeuV — पर्दाफाश (@The_Pardafash) November 7, 2025
एक थप्पड़, दो थप्पड़, फिर तीन… गिनती बढ़ती गई लेकिन ज्वैलर का हाथ नहीं रुका। आखिरकार उसने महिला को दुकान से बाहर धकेल दिया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे लाखों लोगों ने देखा।
यह भी पढ़ें- जंगल से भागकर आया टाइगर, गार्ड पर किया अटैक? वायरल VIDEO का रिटायर्ड IFS अफसर ने खोला राज
पुलिस के अनुसार यह घटना रानीप सब्जी मंडी के पास की एक ज्वैलरी की दुकान में हुई। रानीप पुलिस इंस्पेक्टर केतन व्यास ने बताया कि उन्होंने ज्वैलर से शिकायत दर्ज करने को कहा, लेकिन उसने यह कहते हुए मना कर दिया कि मामला खत्म हो चुका है।






