जयपुर में स्टंटबाजी का VIDEO वायरल
जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर से स्टंटबाजी का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कार सवार युवकों ने सड़क पर जानबूझकर चार लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार चालक तेज रफ्तार में स्टंट करता हुआ जाता है और युवकों को टक्कर मार देता है। कार में ही सवार एक अन्य युवक पूरी घटना का वीडियो बनाता है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि हादसे के बाद भी कार नहीं रुकती है और आरोपी मौके से फरार हो जाते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये हादसा जिस वक्त हुआ। उस समय कुछ युवक सड़क किनारे खड़े थे. अचानक एक सफेद रंग की कार तेजी से आई और उनको टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार, ये घटना जगतपुरा इलाके की बताई जा रही है। बीते गुरुवार की रात कार सवार युवकों ने सड़क पर खूब उत्पात मचाया। इसी दौरान रफ्तार में स्टंटबाजी करते हुए गाड़ी बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़े चार युवकों पर चढ़ गई। वहीं बेकाबू कार देख अन्य लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
#Horrible जयपुर में कार से की स्टंटबाजी, सड़क पर जा रहे चार युवकों को रौंदा…! घटना का खौफनाक VIDEO वायरल…!#ViralVideos pic.twitter.com/LiJIHk0tdZ — अभिषेक ‘अजनबी’ ✍🏻 (@abhishekAZNABI) May 17, 2025
एसीपी सांगानेर विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर कार सवार युवकों की पहचान हो रही है। इसको लेकर रामनगरिया थाने की एक टीम लगाई गई है। घटना को लेकर अब तक किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन फिर भी पुलिस अपने स्तर पर इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
हालांकि चारों युवकों को ज्यादा चोट नहीं आई, लेकिन जिस लापरवाही से यह घटना अंजाम दी गई, उससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि टक्कर से पहले और बाद में कार में बैठे युवक अभद्र भाषा बोलते हैं।