
सड़क किनारे गजरा बेच रहे मासूम बच्चे को मिला अनोखा सप्राइज
Viral Kid Video: कई बार हमारी छोटी सी कोशिश भी किसी को करोड़ों की खुशियां दे सकती हैं। जब भी हम किसी को सरप्राइज देते हैं तो उसकी आंखों की खुशी देखने लायक होती है। इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक छोटा बच्चा सड़क के किनारे बैठकर गजरा बेच रहा था और उसे अचानक एक ऐसा सरप्राइज मिलता है जिसे देखकर आप की भी आंखे भर आएगी। वीडियो में उस बच्चे की खुशी भी देखने लायक है जिसकी वजह से यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा सड़क के किनारे बैठा हुआ और बालों में लगाने वाला गजरा बेच रहा है। तभी एक शख्स उसके पास गजरा खरीदने के लिए आता है और उसे बहुत सारे पैसे दे देता है। इसके साथ ही वह प्लास्टिक बैग में ढेर सारा सामान लेकर उस बच्चे को दे देता है। जिसे देखकर बच्चे की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। वीडियो में बच्चा सारी बातें खुशी-खुशी अपनी मां के साथ शेयर करता नजर आ रहा है। जिसके बाद मां भी मुस्कुराने लगती है। इस वीडियो को इंटरनेट पर काफी प्यार मिल रहा है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट @iamhussainmansuri पर शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है कि किसी की खुशी का कारण बनो। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। जिसकी वजह से यह वीडियो लगातार तेजी से वायरल हो रहा है। इसे अब तक 46 लाख से ज्यादा लाइक्स और 49 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। जिस पर लोगों की कई प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। कई यूजर वीडियो में बच्चे की खुशी को देखकर खुश हो रहे हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि इस वीडियो को देखकर उनका दिन बन गया है। एक यूजर ने लिखा है कि उसके पास शब्द नहीं है। वीडियो में इस बच्चे की खुशी देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ जाते हैं।
इस तरह की अन्य वायरल खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!






