धरने पर बैठी महिला (सौजन्य सोशल मीडिया)
A Woman’s Unique Performance In Vadodara: सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्ट्रीट फूड की अगर बात की जाए तो, उस लिस्ट में शायद पानीपुरी या गोलगप्पे का नाम सबसे ऊपर आएगा। चटपटी इमली की चटनी, मसालेदार आलू और ठंडा-ठंडा पानी इनका नाम लेते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है। लोग बड़े चाव से गोलगप्पे का लुत्फ उठाते हैं। कई बार कम लिखाने को लेकर विवाद भी छिड़ जाता है। कुछ ऐसा ही वाकया गुजरात के वडोदरा में देखने को मिला, जब एक महिला को उम्मीद से कम गोलगप्पे मिले और उसने बीच सड़क पर ही धरना दे दिया।
बताया जा रहा है कि, यह मामला 18 सितंबर की शाम का है। सूरसागर इलाके में पानीपुरी के ठेले पर पहुंची महिला का आरोप है कि ठेले वाले ने उसे 20 रुपये में 6 पानीपुरी की जगह सिर्फ 4 खिलाई। इस बात से नाराज होकर महिला सड़क पर धरना देने बैठ गई।
महिला कि नाराजगी इतनी बढ़ गई कि वह बीच सड़क पर धरने पर बैठ गई और ज़ोर-ज़ोर से बच्चों की तरह रोने लगी। राहगीरों ने यह नजारा देखा तो कुछ लोग वीडियो बनाने लगे और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस अनोखी घटना ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी।
घरने पर बैठ महिला रोते हुए कहने लगी कि ठेले वाला चालाकी करता है। सबको 20 रुपये में 6 पानीपुरी देता है, लेकिन मुझे 4 दिया। महिला ने बताया कि, वह अक्सर यहीं से पानीपुरी खाती है और ठेले वाला हर बार उससे झगड़ा करता है। महिला ने मांग की कि या तो उसकी दो पानी पुरी पूरी करवाई जाएं या ठेले को बंद करवाया जाए।
गुजरात के वडोदरा में पानीपुरी को लेकर एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया. 20 रुपये में 6 की जगह महिला को 4 पूरी मिलीं तो वह सड़क पर बैठकर रोने लगी और दो और पूरी की जिद करने लगी. pic.twitter.com/b6H9K7PLh7
— Abhishek Kumar (@pixelsabhi) September 19, 2025
धरने पर बैठ महिला को लोग रुक रुककर देख रहे थे। जिस वजह से वहां ट्रैफिक जाम हो गया। साथ ही लोग महिला के धरने पर बैठ ने की वजह जानकर हैरान थे। महिला को शांत कराने के लिए पुलिस को मौके पर आना पड़ा। पुलिस ने काफी देर तक महिला को समझाने की कोशिश की और अंत में उसे थाने ले जाया गया।
पानीपुरी वाले का कहना है कि महिला का आरोप गलत है। उसने महिला को एक्स्ट्रा पानीपुरी खिलाई थी। उसने कहा कि कई सालों से ठेला लगा रहा हूं लेकिन ऐसा अनुभव पहली बार हुआ है।
ये भी पढ़ें : साहब से बड़े हो गए क्या? घर चलो और उनकी मां को देखो, इमरजेंसी से जबरन डॉक्टर को उठा ले गई पुलिस
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर मज़ेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोगों ने लिखा – ‘अब तो गोलगप्पे भी इमोशन्स से जुड़े हो गए हैं।’ वहीं कुछ ने इसे ‘ओवररिएक्शन’ बताया।