करोडपति शख्स ने बताया अमीर कैसे बने
नई दिल्ली: दुनिया में ऐसा कोई भी ऐसा शख्स नहीं होगा जो अमीर (Rich) बनने के बारे में न सोचता हो। हर कोई चाहता है कि उसके पास ढ़ेर सारा पैसा आये और एशोआराम से वह अपनी जिंदगी बिताये लेकिन ज्यादातर लोगों के लिए यह जिंदगी भर एक सपना ही बन जाता है, बहुत कम ही लोग ऐसे होते है जो रईस बनते है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि एक साधारण शख्स जीवनभर मेहनत करने के बाद भी आमिर क्यों नहीं बन पाता, इसी सवाल का जवाब अमेरिका के एक करोड़पति शख्स ने दिया है। आइए जानते है वो वजहें जिससे एक मिडिल क्लास शख्स अमीर नहीं बन पाता।
करोड़पति ने बताई अमिर होने की ट्रिक दरअसल हम जिस करोड़पति शख्स की बात कर रहे है वह अमेरिका का रहने (How to become rich) है और इस करोड़पति शख्स ने लोगों को पैसे कमाते की ट्रिक बताई है। इतना ही नहीं बल्कि उसने ये भी बताया है कि मध्यम वर्गीय लोग पैसे कमाते तो हैं लेकिन अपनी एक गलती की वजह से कभी अमीर नहीं बन पाते।
पैसा कमाना नहीं… जी हां आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका के इस करोड़पति शख्स ने सोशल मीडिया पर लोगों को बताया है कि अमीर पैसे कमाते नहीं बल्कि पैसे बनाते हैं और मिडिल क्लास के लोग यहीं गलती कर जाते हैं। आइए जानते है इस बारे में शख्स ने क्या कहा है।
मिडिल क्लास करते है ये गलती…
इस शख्स का टिकटॉक पर टेलर मनी नाम से अकाउंट है, जहां वो लोगों को अमीर बनने के तरीके बताते रहता है। हाल ही में उसने एक वीडियो में बताया है कि मध्यम वर्गीय लोग अपनी मानसिकता के चलते अमीर नहीं बन पाते। उसका कहना है कि गरीब लोग सिर्फ 5 दिन काम करते हैं, मेहनत और समय लगाकर पैसा कमाते हैं और वो बिल और कर्ज़ उतारने के चक्कर में दूसरों को दे देते हैं। यही वजह है कि वो आगे नहीं बढ़ पाते। वहीं मध्यम वर्गीय लोग अपना पैसा बचाकर बड़ा घर, बड़ी गाड़ी और ऐसी चीजों पर खर्च कर देते हैं। ऐसे में वो कभी पैसा बढ़ा नहीं पाते। यही गलतियां है की एक साधारण आदमी अमीर नहीं बन पता।
इस बारे में करोड़पति शख्स टेलर का कनहा है कि इससे उलट अमीर लोग पैसे को बढ़ाने पर काम करते हैं। जी हां आगे उन्होंने कहा कि आमिर लोग पैसे का इस्तेमाल करके ही पैसा बढ़ाते हैं। 25-28 साल की उम्र में ही करोड़पति बन चुके शख्स का कहना है कि पैसे को पैसा बनाने के माध्यम के तौर पर देखना होता है, न कि खर्च करने का सोचना है।पैसों को इस नजरिए से देखें उसका कहना है कि पैसा कमाने में दिमाग खपाने के बजाय पैसा बनाने में खपाना चाहिए। आप अपने कैश को खर्च करने के बजाय इसे बेहतर इन्वेस्टमेंट के नज़रिये से देखें ताकि ये और बढ़ सके। यही एक खास चीज है जिस पर काम म करके एक साधारण इंसान अमीर बन सकता है।