वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Traffic Jam Video : हाईवे पर जाम लगते ही लोग अक्सर अपना धैर्य खो बैठते हैं और किसी भी तरह आगे निकलने की कोशिश करने लगते हैं। खासकर बाइक सवार पतली गलियों और साइड रास्तों को शॉर्टकट समझकर तुरंत मुड़ जाते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। वीडियो में एक बाइक सवार हाईवे पर जाम देखकर लेफ्ट टर्न लेता है। उसे देखकर पीछे चल रहे कई बाइक सवार भी बिना सोचे-समझे उसी के पीछे चल पड़ते हैं, मानो उसे रास्तों की पूरी जानकारी हो।
वीडियो में बाइक चला रहा युवक कैमरा ऑन कर पीछे आ रही भीड़ को दिखाता है और हंसते हुए कहता है कि उसे खुद नहीं पता यह रास्ता कहां जाता है। वह मजाकिया अंदाज में कहता है, “मैंने लेफ्ट लिया, सबने ले लिया… अब मुझे भी नहीं पता सही रास्ता है या नहीं।”
थोड़ी देर में उसके पीछे करीब 15 से 20 बाइक दिखाई देने लगती हैं। यह नजारा इतना मजेदार था कि देखने वाले इसे क्रिस्टोफर कोलंबस से जोड़कर कमेंट करने लगे, जो गलती से नई दुनिया पहुंच गए थे।
ये खबर भी पढ़ें : सर्दियों में हेलमेट के शीशे पर जमने वाली भाप का देसी जुगाड़ वायरल, टूथब्रश से बनाया मिनी वाइपर
बाद में युवक ने एक और वीडियो शेयर कर बताया कि यह रास्ता घूमकर वापस उसी हाईवे पर आ जाता है, जहां से सबने लेफ्ट लिया था। यानी शॉर्टकट के चक्कर में सब वहीं पहुंच गए, जहां से निकले थे।
Instagram पर @gen1.tyagi नाम के अकाउंट से पोस्ट की गई इस Reel को अब तक 61 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 4 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग बाइक सवारों के “ट्रस्ट लेवल” पर जमकर मजे ले रहे हैं और वीडियो को जबरदस्त एंटरटेनिंग बता रहे हैं।