डिजाइन फोटो (नवभारत)
Navbharat Impact: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थिति एचडीएफसी बैंक कर्मी अनुराधा वर्मा का एक और एक आर्मी जवान से बातचीत का एक ऑडियो सामने आया। जिसमें वह जवान का अपमान करती हुई सुनाई देती हैं। जवान के अपमान का संज्ञान लेते हुए नवभारत ने इस पर ख़बर चलाई।
खबर प्रसारित होने के बाद नवभारत के सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी इसे पोस्ट किया गया। जिसके बाद यह वायरल हो गई साथ ही चर्चा का विषय बन गई। लोगों ने इस संवेदनशील मुद्दे और नवभारत की तत्परता को सराहते हुए ऑडियो और खबर को फैलाना शुरू कर दिया।
कुछ ही घंटों में यह ख़बर एक सुनामी की तरह फैल गई। सोशल मीडिया पर तमामा प्रतिष्ठित हैंडल्स ने इस खबर को शेयर फारवर्ड व रीपोस्ट किया। कई हैंडल्स ने इसके ऑडियो को शेयर कर के कार्रवाई की मांग की है। जिसमें, खुरपेंच, नरेन्द्र नाथ मिश्रा, बाबा बनारस जैसे कई बड़े हैंडल शामिल हैं।
वायरल ऑडियों में बैंककर्मी अनुराधा वर्मा लोन रिकवरी के सिलसिले में सेना के एक जवान को कॉल करती है। इस दौरान जब जवान ने ज्यादा ब्याज को लेकर सवाल किया तो वह उस पर भड़क जाती है। जिसके बाद वह उसे गंदी-गंदी गालियां देती है और यहां तक कि सेना और शहीदों के बारे में भी आपत्तिजनक बातें कहती है।
HDFC बैंक कर्मचारी ने सैनिक से की अभद्रता! जोरदार बहस का ऑडियो वायरल#viralcall @HDFC_Bank #IndianArmy #viralvideo2025 pic.twitter.com/lPp1oBfXfv
— NavBharat Live (@TheNavbharatliv) September 17, 2025
ऑडियो में महिला कहती सुनाई देती है, “तुम्हें मैसेज का रिप्लाई तो देना चाहिए था न। मजबूरी है मैडम, अभी नहीं दे सकता। जवाब नहीं दे रहे।” इस पर वह पूछता है, “मैंने कई बार पूछा कि मेरा 15 लाख 85 हजार लोन सैंक्शन किया आपने, 16 लाख के हिसाब से ब्याज कैसे लिया जा रहा है?”
इस पर अनुराधा वर्मा झुंझला जाती है और गुस्से में कहती है, “बताया तो है, 75 बार तुम्हे। अब तुम गंवार हो तो क्या कर सकते हैं। पढ़े-लिखे होते तो किसी अच्छी कंपनी में नौकरी कर रहे होते। गंवार हो, तभी बॉर्डर पर भेज दिए गए हो। उसने आगे कहा कि किसी के हक का खाओगे तो हजम नहीं होगा।”
यह भी पढ़ें: ‘गंवार हो, तभी बॉर्डर पर हो…’, HDFC बैंककर्मी ने किया सैनिक का अपमान, AUDIO सुनकर खौल उठेगा खून
अनुराधा ने आगे कहा कि “तुम्हारे जैसे लोग ही होते हैं, जिनके बच्चे विकलांग पैदा होते हैं। तुम्हारे जैसे ही होते हैं जो बॉर्डर पर शहीद हो जाते हैं। रखो अभी फोन। आओ पंद्रह दिन में, मैं देखती हूं तुम कहां के तुर्रम खान हो। कौन सी चीज हो। मैं भी डिफेंस फैमिली से बिलॉन्ग करती हूं।”
फिलहाल नवभारत के द्वारा इस संवेदनशीन मुद्दे पर खबर करने के बाद जिस तरह से यह आम जनमानस के बीच चर्चा का विषय बनी है। साथ ही लोग जिस तरह से कार्रवाई की मांग हो रही है उससे यह बात साफ है कि एचडीएफसी बैंक और प्रशासन इस पर संज्ञान लेकर एक्शन ले सकता है।