हरदोई की अरीबा खान को कांग्रेस और AIMIM नेताओं ने किया सम्मानित (फोटो- सोशल मीडिया)
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में सीएनजी पंप पर पिस्टल तानने की घटना में चर्चा में आई अरीबा खान अब सियासत का केंद्र बन गई हैं। एक ओर जहां पुलिस ने अरीबा और उसके पिता पर मामला दर्ज किया है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और AIMIM के नेताओं ने उसे ‘साहसी बेटी’ बताते हुए सम्मानित किया है। नेताओं का कहना है कि अरीबा का कदम अन्याय के खिलाफ हर बेटी की आवाज है और उसे न्याय मिलना चाहिए।
हाल ही में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रम पांडेय की अगुवाई में एक डेलिगेशन अरीबा के घर पहुंचा और उसे रानी लक्ष्मीबाई की तस्वीर भेंट की। इसके बाद AIMIM के वरिष्ठ नेता कारी मलिक मोनिश, शादाब अली और जिलाध्यक्ष शफी उस्मानी भी पहुंचे और अरीबा को बेगम हज़रत महल की तस्वीर देकर सम्मानित किया। इस मौके पर नेताओं ने उसके परिवार को हरसंभव कानूनी सहायता का आश्वासन भी दिया।
नेताओं ने बताया ‘अन्याय के खिलाफ प्रतीक’
AIMIM के केंद्रीय महासचिव क़ारी मलिक मोनिश ने कहा कि अरीबा खान का साहस सिर्फ उसकी नहीं, बल्कि उन सभी बेटियों की आवाज है जो किसी न किसी रूप में समाज में अन्याय का सामना कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हम सब उसके साथ हैं और सरकार से मांग करते हैं कि उसके साथ किसी प्रकार का भेदभाव न हो।
वहीं, AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने अरीबा और उनके पिता एहसान खान से फोन पर बात कर उन्हें कानूनी और राजनीतिक समर्थन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़ी है और अरीबा के साथ हुए व्यवहार की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
जानिए क्या है पूरा मामला
15 जून को बिलग्राम थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप पर एहसान खान अपने परिवार के साथ कार में सीएनजी भरवाने पहुंचे थे। पंपकर्मी ने सुरक्षा के लिए उन्हें वाहन से उतरने को कहा, जिस पर बहस शुरू हो गई। बहस के दौरान अरीबा कार से अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल लेकर आई और पंपकर्मी पर तान दी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पिस्टल जब्त की और जांच शुरू की।
‘इस्लामिक हैंडलर चला रहे असम कांग्रेस का सोशल मीडिया’, हिमंत बिस्वा सरम ने पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप
बाद में अरीबा और उसके पिता ने बयान दिया कि पंपकर्मी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था और कार में महिला होने के बावजूद गलत भाषा का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने माना कि हथियार निकालना अनुचित था, लेकिन ऐसा उन्होंने आत्मरक्षा की भावना में किया।