वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Artificial Rain Viral Video : गुरुग्राम में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच एक हाउसिंग सोसायटी का अनोखा जुगाड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस सोसायटी में प्रदूषण कम करने के लिए आर्टिफिशियल रेन (कृत्रिम बारिश) का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे इमारतों की छतों पर लगे स्प्रिंकलर हवा में पानी की फुहार छोड़ते हैं, जिससे हल्की बारिश जैसा माहौल बन जाता है। दावा किया जा रहा है कि इससे हवा में मौजूद धूल और प्रदूषक कण नीचे बैठ जाते हैं और सोसायटी के अंदर AQI कम बना रहता है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर राहुल यादव ने शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में कई रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स की छतों पर लगे स्प्रिंकलर नजर आते हैं, जो एक साथ चालू होकर पूरे इलाके में पानी की महीन बूंदें फैलाते हैं। यह नजारा किसी हल्की बारिश जैसा लगता है।
वीडियो में आगे सोसायटी के हरे-भरे गार्डन, साफ-सुथरे लॉन और पैदल चलने के रास्ते भी दिखते हैं। वीडियो देखने के बाद ऐसा महसूस होता है कि यह सोसायटी अपने आसपास एक छोटा सा साफ और सांस लेने लायक माहौल बनाने में कामयाब हो गई है।
ये खबर भी पढ़ें : 52 साल की उम्र में YouTube से पहली कमाई, मां का फोन देखकर बेटी हुई इमोशनल; वीडियो जीत रहा दिल
जहां एक तरफ पूरा गुरुग्राम सर्दियों में खतरनाक AQI से जूझता है, वहीं यह सोसायटी स्थानीय स्तर पर प्रदूषण से निपटने की कोशिश करती नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं।
कुछ लोग इस पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर सरकार और दूसरी सोसायटियां भी ऐसा करें तो हालात सुधर सकते हैं। वहीं कुछ यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह तरीका बड़े स्तर पर अपनाना संभव है और इसमें कितना खर्च आता होगा। इसके बावजूद, यह वीडियो भविष्य की पर्यावरण-हितैषी शहरी जीवनशैली की एक झलक जरूर दिखाता है।