वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Granddaughter Birth Viral Video : सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दादी पोती के जन्म की खुशी में फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं। अक्सर समाज में बेटे की चाह को लेकर चर्चाएं होती हैं, लेकिन यह वीडियो उस सोच से बिल्कुल उलट है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दादी पहले से ही पोती होने की मन्नत मांग चुकी थीं और जब उनकी यह मन्नत पूरी हुई, तो उनकी खुशी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। यह वीडियो लोगों के दिल को छू रहा है और जमकर शेयर किया जा रहा है।
वायरल वीडियो में दादी ऑपरेशन थिएटर के बाहर खड़ी होकर अंदर झांकने की कोशिश करती दिखाई देती हैं। वह बेचैनी से जानना चाहती हैं कि आखिर हुआ क्या है। तभी उन्हें समझ आ जाता है कि घर में बेटी ने जन्म लिया है।
यह एहसास होते ही दादी अपने बेटे के गले लगकर रोने लगती हैं। यह रोना किसी दुख का नहीं, बल्कि उस खुशी का है, जिसकी उन्होंने दिल से दुआ मांगी थी। दादी की आंखों से बहते आंसू और चेहरे की मुस्कान हर किसी को भावुक कर देती है।
ये खबर भी पढ़ें : दिल्ली के लड़कों का न्यू ईयर सेलिब्रेशन: फूड डिलीवरी राइडर को घर बुलाकर नचाया, वीडियो वायरल
इसी इंस्टाग्राम अकाउंट Baby._.raadhya से शेयर किए गए एक और वीडियो में बच्ची के पिता भी खुशी के मारे रोते नजर आ रहे हैं। पिता का यह भावुक रूप भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस परिवार की सोच की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट्स में लिखा कि काश हर घर में बेटियों को इसी तरह अपनाया जाए।
एक यूजर ने लिखा कि उसकी बेटी के जन्म पर उसकी सास उसे देखने तक नहीं आई थीं, इसलिए यह वीडियो देखकर उसकी आंखें भर आईं। यह वीडियो न सिर्फ एक परिवार की खुशी दिखाता है, बल्कि समाज को बेटियों के प्रति सोच बदलने का एक खूबसूरत संदेश भी देता है।