Screengrab From Posted Video
अक्सर हम देखते हैं कि लड़कों को दो गुटों में झड़प (Boys Fight) हो जाती है। जहां दो गैंग आपस में बहुत भीड़ जाते हैं। जमकर मारपीट भी करते हैं। हालांकि, जब मामला पुलिस तक पहुंचता है, तब सबके होश ठिकाने आ जाते हैं। ऐसी लड़ाइयों के कई वीडियो (Fight Viral Video) भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होते रहते हैं। लेकिन, इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है, जहां लड़कियों के दो गट आपस में भीड़ गए। सड़क किनारे लड़कियों के गैंग में जमकर हाथापाई हुई।
इंटरनेट पर वायरल लड़कियों के बीच हुई गैंगवार (Girls Gang War) का वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है। सड़क के किनारे कई लड़कियां खड़ी हुई होती हैं। लेकिन, तभी कुछ ऐसा होता है कि वह आपस में भीड़ (Girls Fight Viral Video) जाती हैं। इस दौरान कोई हाथ से मार रही होती है, तो कोई डंडा या बेल्ट से। सभी लड़कियां एक दूसरे को पीटने लगती हैं। देखें वीडियो…
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, पहले सभी लड़कियां बात कर रही होती हैं, तभी कुछ ऐसी बात हो जाती है कि एक ने थप्पड़ मारा तो दूसरे ने उसके बाल पकड़ लिए। जिसके बाद यह बहस मारपीट का रूप ले लेती हैं। जमकर लड़कियां एक दूसरे को पीटती हैं, कोई बेल्ट से मार रही होती हैं, तो कोई डंडा चला रही होती हैं। उनके इस झगड़े का वीडियो आसपास खड़े लोग बना रहे होते हैं।
हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि झगड़ा किस मामले पर हुआ और यह वीडियो कहां का है। लेकिन, वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि, ;लड़कियां सच्चे प्यार के लिए क्या कुछ नहीं करतीं।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लड़ाई भी इतना सज-धज कर करती हैं ये।’ बता दें कि, ये वीडियो इंस्टाग्राम पर only।_।sarcasm_ हैंडल द्वारा शेयर किया गया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।