फोटोशूट (कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दुनिया हमारी कल्पना से कहीं अधिक बदल रही है। जिसे कभी सामाजिक रूप से गलत माना जाता था वह अब चलन बनता जा रहा है। पड़ोसी देश चीन में भी एक अजीब और चौंकाने वाली प्रक्रिया हो रही है। ये मुद्दा चीनी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर चुका है। पड़ोसी चीनी समाज भारतीय समाज के समान ही कुछ नैतिक मूल्यों का पालन करता है।
अब वहां ऐसा चलन शुरू हो गया है और लोग इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। यहीं पर अकेली लड़कियां गर्भवती होती हैं और उनकी तस्वीरें खींची जाती हैं। उनकी इस तस्वीर को जो भी देखेगा, वो दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो सकता है लेकिन लड़कियों पर इसका शायद ही कोई असर पड़ रहा है।
वायरल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
चाइना रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सोशल मीडिया पर युवा और अविवाहित लड़कियों को प्रेग्नेंसी फोटो शूट करते हुए दिखाया गया है। इस मैटरनिटी फोटोशूट में वह नकली बेबी बंप लगाते हुए असली फोटोशूट कराती हैं। जेनरेशन Z के इस नए चलन के सामने चीन के बुजुर्ग और माता-पिता लगभग सदमे में हैं। इस प्रीमेड मैटर्निटी फोटोशूट का ट्रेंड तब चल पड़ा जब चीन की एक एनफ्लुएंसर ‘Meizi Gege’ ने इसे सोशल मीडिया पर डाला और उसे 57 लाख फॉलोअर्स ने इसे देखा।
जेनरेशन Z के इस नए चलन ( कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया)
ऐसी तस्वीरें खींचने वाली लड़कियों का तर्क ये होता है कि वे अभी शादी नहीं करना चाहती हैं, लेकिन वे मैटरनिटी फोटो में स्लिम और खूबसूरत दिखना चाहती हैं। अगर आप 30 की उम्र में प्रेग्नेंट होती हैं तो आपके चेहरे पर झुर्रियां आ जाएंगी, लेकिन 26 की उम्र में आप छोटी दिखेंगी। ऐसी परिस्थितियों में, उसने पहले ही फोटोशूट पूरा कर लिया है और जब तक वह वास्तव में गर्भवती नहीं हो जाती, जिसे मेमोरी के तौर पर बाद में पोस्ट करेंगी। जब वे सच में प्रेग्नेंट होंगी। सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने इसके मज़े लेते हुए कहा कि फिर तो उन्हें अपना फ्यूनरल के लिए डेड बॉडी बनकर भी फोटोशूट कराना चाहिए या फिर 70 की उम्र का बर्थडे शूट कराकर रख लेना चाहिए।