श्रद्धालुओं से अपील करते हुए विजय विश्वास पंत (सोर्स-सोशल मीडिया)
नवभारत डेस्क: महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के दूसरे स्नान से पहले मची भगदड़ के ठीक पहले का एक वीडियो सामने आया है। इसमें मेला क्षेत्र के कमिश्नर विजय विश्वास पंत देर रात से ही लोगों से जल्द से जल्द स्नान करने की अपील कर रहे थे। उन्होंने भगदड़ की आशंका पहले ही जता दी थी। इस वीडियो में वह संगम तट पर सो रहे लोगों को जगा रहे हैं और उनसे स्नान करने की अपील कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मेला क्षेत्र के कमिश्नर विजय विश्वास पंत देर रात भी वहां मौजूद थे और खुद माइक हाथ में लेकर लोगों से स्नान करने की अपील कर रहे थे। वीडियो में वह कहते हैं कि सभी श्रद्धालु सुन लें…यहां लेटने से कोई फायदा नहीं है, जो सोवत है सो खोवत है। इसलि उठ जाइए…उठिए और स्नान करिए और यह आपकी सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है।
अधिकारी लोगों से अपील करते नजर आए कि यहां बहुत लोग आएंगे, और भगदड़ मचने की आशंका है। आप पहले आए हैं, आपको पहले अमृत स्नान करना चाहिए। सभी श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन है कि उठकर स्नान करें। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो है।
प्रयागराज पुलिस कमिश्नर का वीडियो हुआ वायरल
कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में सोए हुए श्रद्धालुओं को आधी रात को उठाकर बोला जाओ और नहाओ भगदड़ होने की संभावना है। अव्यवस्था के कारण कई किलोमीटर पैदल चलकर श्रद्धालु परेशान थे। pic.twitter.com/Wd01raFp8Q
— Lutyens Media (@LutyensMediaIN) January 29, 2025
जानकारी के अनुसार, इस घोषणा के बाद भी लोग वहां से नहीं हटे और जिसका पहले से डर था, वही हुआ। लोगों का कहना है कि संगम की नोज पर बड़ी संख्या में लोग सो रहे थे, तभी रात करीब एक बजे श्रद्धालुओं की भीड़ आ गई, जिसके बाद दबाव बढ़ा और भगदड़ मच गई।
महाकुंभ से संबंधित सभी बड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना में 15 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि, इस बारे में प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है।
कुंभ मेला 2025 में आने वाले लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ मेला जिला नाम से एक अस्थायी जिला स्थापित किया। इस जिले में चार तहसीलों के 67 गांव शामिल हैं और इसका प्रशासन आईएएस अधिकारी विजय किरण आनंद द्वारा चलाया जा रहा है जिन्हें यहां का जिला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।