शांति प्रस्ताव के बाद भी हमास ने 8 लोगों को घुटनों पर बिठाकर मारी गोली (वायरल फोटो)
Israel Hamas conflict update: अल्लाह हू अकबर के नारों के बीच हमास ने गाजा में एक क्रूर घटना को अंजाम देने वाली वीडियो वायरल हो रहा है। गाजा शांति प्रस्ताव पारित होने और सीजफायर के ऐलान के बावजूद, हमास के हथियारबंद लड़ाकों का एक नया वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोमवार शाम का बताया जा रहा है, जिसमें 8 लोगों को घुटनों पर बिठाकर सिर में गोली मार दी गई। इस घटना ने शांति समझौते के भविष्य पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और इजरायल के लिए भी नई चुनौती पेश की है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे शेयर करना भी मुश्किल है।
गाजा शांति प्रस्ताव मिस्र की धरती पर पारित हुआ था, जिसमें अमेरिका, तुर्की, मिस्र और कतर जैसे देश शामिल थे। इजरायल ने भी इस पर सहमति जताई थी और हमास ने भी हथियार छोड़ने पर सहमति दी थी। इसके बाद सीजफायर का ऐलान हुआ था। इन सबके बावजूद, जमीन पर स्थिति उलट दिख रही है। नया वीडियो हमास की नीयत पर शक पैदा करता है।
वीडियो में साफ दिखता है कि 8 लोगों के हाथ बंधे हैं और उनकी आंखों पर भी पट्टी बंधी है। उन्हें घुटनों पर बैठने के लिए मजबूर किया गया। इसके बाद उनके सिर में गोलियां मार दी गईं। गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच भीड़ की ओर से ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे सुनाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि इन लोगों पर हमास के लड़ाकों ने हमास से मिले होने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें: 50 करोड़ की रिश्वत, महिला पुलिसकर्मी का यौन शोषण; ASI आत्महत्या से खुला IPS केस का काला राज: VIDEO
हमास ने यह कार्रवाई गाजा पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए की है। यदि यह बात सच है तो यह शांति समझौते की शर्त का खुला उल्लंघन है। इजरायल ने पहले ही कहा था कि सीजफायर की शर्त यह होगी कि हमास या तो हथियार छोड़ दे या गाजा से बाहर निकल जाए। लेकिन यह संगठन दोनों ही स्थितियों पर काम करता नहीं दिख रहा है, बल्कि ऐसे जघन्य कृत्य को अंजाम दे रहा है। यह घटना इजरायल के लिए भी चिंता और चुनौती बढ़ाने वाली है।