बरसाना में लस्सी दुकानदारों के बीच मारपीट (सोर्स- वीडियो)
Mathura Lassi Battle: बागपत के चाट युद्ध की तस्वीरें तकरीबन हर एक जेहन में मौजूद होंगी। लेकिन अब मथुरा के बरसाना से एक ऐसे युद्ध का वीडियो सामने आया है जो आपके मन पर अपनी छाप छोड़कर बागपत चाट युद्ध की स्मृतियों को विस्मृत कर देगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी के वायरल हो रहा है।
वीडिया मथुरा के बरसाना का है जहां ग्राहकों को आकर्षित करने को लेकर लस्सी बेचने वाले दो दुकानदारों के बीच ग्राहकों को आकर्षित करने को लेकर कहासुनी हो गई। यह कहासुनी कुछ ही देर में भीषण संग्राम में तब्दील हो गई। इस भयंकर युद्ध में सबसे खास बात यह रही कि दोनों तरफ से एक दूसरे पर कुल्हड़ बरसाए जा रहे थे।
जिस तरह से इस युद्ध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उससे तो यह साफ जाहिर है कि बागपत के ‘चाट युद्ध’ की तरह बरसाने का यह ‘लस्सी संग्राम’ या कुल्हड़ युद्ध भी मशहूर होने वाला है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों ही दुकानदारों के गुटों की तरफ से लाठी-डंडे और लात-घूंसे से ज्यादा एक-दूसरे पर कुल्हड़ बरसाए जा रहे हैं।
मथुरा के बरसाना में ‘कुल्हड़ युद्ध’ यहां लस्सी बेचने वाले दो गुटों में मारपीट हो गई। लस्सी के ग्राहकों को आकर्षित करने के मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर कुल्हड़ बरसाए। pic.twitter.com/Iiog6r0uzU — Devesh Pandey (@iamdevvofficial) July 29, 2025
इस वायरल वीडियो में साफ देख सकते हैं कि दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे, ईंट पत्थर और कुल्हड़ चल रहे हैं। कुछ लोग डंडे से हमला करते दिख रहे हैं, तो कुछ कुल्हड़ फेंक कर मार रहे हैं। इसी बीच एक महिला के माथे पर कुल्हड़ लगता है और वह सड़क पर गिर जाती है। इस बावजूद यह संग्राम नहीं थमता है और मारपीट चालू रहती है।
मथुरा में लस्सी पर संग्राम!
बरसाना के मुख्य मार्ग पर ग्राहकों को आकर्षित करने को लेकर लस्सी बेचने वाले दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले। कई घायल, वीडियो वायरल। पुलिस बोली – दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।#Mathura #ViralVideo #UPPolice #BreakingNews #Socialmedia pic.twitter.com/foMNQzCFbB — The__RituSharma (@the_ritusharma) July 29, 2025
घटना पर मथुरा ग्रामीण एसपी ने एक बाइट जारी करते हुए कहा कि जनपद मथुरा, थाना बरसाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दो पक्षों में मारपीट होना दिखाया गया है। मामले की जांच कराई गई है।
थाना बरसाना क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बरसाना में दों लस्सी विक्रेताओं के मध्य हुए झगड़े के संबंध में #SP_RURAL द्वारा दी गई बाइट।#mathurapolice@adgzoneagra @digrangeagra pic.twitter.com/Eku2bFWWEp — MATHURA POLICE (@mathurapolice) July 28, 2025
एसपी ने बताया कि घटना थाना बरसाना में कस्बा में सुदामा चौक है, जहां पर दो लस्सी विक्रेताओं में लस्सी ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने को लेकर मारपीट हुई है। इसमें लस्सी के कुल्हड़ों द्वारा चोट पहुंचई गई है। एक महिला को चोट आई है। उसका तत्काल हम लोगों ने मेडिकल कराया है। इस प्रकरण में तहरीर प्राप्त की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Varanasi में मस्जिद के सामने मचा बवाल, बोल बम बोलने पर कांवड़ियों को पीटा- VIDEO
आपको बता दें कि 22 फरवरी 2021 को बागपत जिले के बड़ौत बाजार में भी ऐसी ही मारपीट हुई थी, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। यहां दो चाट दुकानदारों के बीच ‘ग्राहक बुलाने’ को लेकर ‘जंग’ हो गई थी। पूरा बाजार ‘रणक्षेत्र’ बन गया था और खूब जमकर मारपीट हुई थी। यह मारपीट मशहूर होने के पीछे एक चाट दुकानदार के वैज्ञानिक आइंस्टीन जैसे बाल होना भी एक कारण था।