वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Fiends Dinner Bill : जब दोस्त एक साथ बाहर डिनर या पार्टी पर जाते हैं, तो सबसे बड़ा सवाल अक्सर खाने के बाद आता है- बिल कौन भरेगा? कई बार दोस्त आपस में तय कर लेते हैं, लेकिन अक्सर “आज तू दे दे” वाली बहस शुरू हो जाती है।
इसी रोजमर्रा की स्थिति को मजेदार अंदाज में सुलझाने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंस भी रहे हैं और इस ट्रिक को अपनाने की बात भी कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में कुछ दोस्त रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाने के बाद सभी अपने-अपने मोबाइल फोन टेबल पर रख देते हैं। इसके बाद वे वेटर को बुलाते हैं और उससे कहते हैं कि बिना देखे किसी एक फोन को उठा ले।
दोस्तों का कहना होता है कि जिस फोन को वेटर उठाएगा, उसी फोन के मालिक को पूरा बिल चुकाना पड़ेगा। मजेदार बात यह है कि वेटर को यह भी कहा जाता है कि फोन महंगा है या सस्ता, इस पर ध्यान न दे। वेटर जैसे ही एक फोन चुनता है, उस फोन का मालिक हंसते हुए बिल देने आगे बढ़ जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : डिनर नहीं बना, आर्टिस्ट बन गया! शख्स ने ऑक्टोपस को सिखाया पियानो बजाना, वीडियो देख दंग रह गए लोग
इस पूरे सीन को वीडियो में कैद किया गया है और यही क्लिप सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रही है। Instagram पर @rathoad_engineer नाम के यूजर ने इस Reel को शेयर किया है। करीब 52 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 28 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1.6 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
कमेंट सेक्शन में लोग इस आइडिया को “बढ़िया,” “फनी” और “हर ग्रुप के काम का” बता रहे हैं। कुछ यूजर्स ने मजाक में लिखा कि बाहर से हंसने वाला दोस्त अंदर से रो रहा होगा, जबकि कुछ ने कहा कि अगली पार्टी में यही नियम लागू होगा।