वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Civic Sense India : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कई भारतीयों का सिर शर्म से झुक गया है। यह वीडियो साफ-सफाई, नागरिक जिम्मेदारी और व्यवहार से जुड़ा हुआ है। वायरल क्लिप में एक विदेशी महिला भारतीय बच्चों से सड़क पर कचरा न फेंकने की अपील करती नजर आती है, लेकिन बच्चे उसकी बात मानने की बजाय बार-बार सड़क पर कूड़ा फेंकते हैं।
महिला उन्हें शांति और प्यार से समझाने की कोशिश करती है, फिर भी बच्चों का रवैया नहीं बदलता। यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोगों की नाराजगी भी सामने आने लगी।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @amina_finds नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बच्चे सड़क पर खड़े होकर बेधड़क कचरा फेंक रहे होते हैं। तभी वहां मौजूद विदेशी महिला बच्चों से कहती है कि सड़क पर कूड़ा न डालें और आसपास सफाई रखें।
लेकिन बच्चे उसकी बात अनसुनी कर देते हैं। इतना ही नहीं, बच्चे महिला से डॉलर मांगने लगते हैं। जब महिला डॉलर देने से मना कर देती है, तो बच्चे जानबूझकर उसके सामने और पीछे जाकर कचरा फेंकने लगते हैं। इसके बाद महिला कहती है कि यह तुम्हारा देश है और तुम खुद ही इसे गंदा कर रहे हो।
ये खबर भी पढ़ें : क्रिसमस इवेंट में हंगामा, ट्री तोड़ने का वीडियो वायरल; धार्मिक स्वतंत्रता पर उठे सवाल
महिला का रवैया पूरे वीडियो में बेहद संयमित और शांत नजर आता है, जबकि बच्चों का व्यवहार गैर-जिम्मेदार और असंवेदनशील दिखता है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने लगे। कई यूजर्स ने महिला की तारीफ की और कहा कि उसने बहुत धैर्य दिखाया।
वहीं कई भारतीय यूजर्स ने इस घटना पर शर्म जताई और माफी तक मांगी। लोगों का कहना है कि यह सिर्फ बच्चों की गलती नहीं, बल्कि परवरिश और समाज की भी नाकामी है। यह वीडियो एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि साफ-सफाई और जिम्मेदारी की शिक्षा कितनी जरूरी है।