Pic : @entrepreneursquote
नई दिल्ली : अक्सर जब हम ट्रैफिक या अन्य किसी मुसीबत में पड़ते हैं तो हम यही सोचते है कि काश हमारे पास कोई उड़ने वाली गाड़ी होती तो हम फटाक से उड़कर अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच जाते। ऐसा इमेजिनेशन (Imagination) हम अक्सर करते हैं। तो वहीं इस समय सोशल मीडिया (Social Media) पर उड़ने वाली एक बाइक खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
दरअसल, हाल ही में XTURISMO द्वारा सोशल मीडिया पर उड़ने वाली बाइक (Flying Bike) का वीडियो पोस्ट किया गया था। उस वक्त यह वीडियो खूब वायरल हुआ था। जिसे देखकर लोगों को कोई सपना सा ही लग रहा था। क्लिप में आप टर्बाइनों से घिरे इस बाइक पर बैठे एक शख्स को देख सकते हैं।
इतना ही नहीं जैसे ही ये शख्स बाइक स्टार्ट करता है वो पहले उसे हवा में उठाता हैं और फिर उसमें उड़ जाता हैं। इस बाइक को दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक के रूप में जाना जाता है। गौरतलब है कि यह वीडियो सबसे पहले मूल रूप से @xturismo_official द्वारा अपलोड किया गया था।
अब इस वीडियो को @entrepreneursquote ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है।