Flight Seat Recline Dispute Women Passengers Viral Video
फ्लाइट में सीट को लेकर क्लेश: महिला यात्रियों की बहस का वीडियो वायरल, सिविक सेंस पर उठे सवाल
Flight Viral Video : फ्लाइट में सीट Recline करने को लेकर दो महिला यात्रियों के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिस पर लोग सिविक सेंस को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
Seat Recline Dispute : फ्लाइट में सफर कर रहे यात्रियों से आमतौर पर बेसिक सिविक सेंस और शालीन व्यवहार की उम्मीद की जाती है, लेकिन कई बार वहीं ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फ्लाइट के अंदर सीट Recline करने को लेकर दो महिला यात्रियों के बीच बहस हो जाती है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि आगे बैठी महिला अपनी सीट को पीछे की ओर झुका रही होती है, तभी पीछे बैठी महिला उसे ऐसा करने से रोक देती है। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो जाती है और मामला इतना बढ़ जाता है कि केबिन क्रू को बीच में आना पड़ता है।
इस वीडियो को तनूजा तहलान (@tanujatehlan_) ने अपनी बहन श्रुति तहलान (@shrutitehlan_) को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। पोस्ट के कैप्शन में तनूजा ने पूरे मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वह और उनकी बहन हाल ही में फ्लाइट से यात्रा कर रही थीं। जब उनकी बहन ने अपनी सीट Recline की, तो पीछे बैठी महिला ने यह कहकर विरोध किया कि उसके पैर लंबे हैं और सीट पीछे नहीं की जा सकती।
इस पर शांति से जवाब देते हुए श्रुति ने कहा कि यह एक स्टैंडर्ड सीट है और Recline करना हर पैसेंजर का अधिकार है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि अगर असुविधा है, तो सीट एक्सचेंज कर लें या एक्स्ट्रा लेग-रूम वाली सीट बुक कर लें। तनूजा के अनुसार, इसके बाद पीछे बैठी महिला ने धक्का देना शुरू कर दिया और चिल्लाने व गाली-गलौज पर उतर आई।
ये खबर भी पढ़ें : 23 साल बाद आखिरी उड़ान: पायलट ओम की रिटायरमेंट फ्लाइट ने भावुक किया इंटरनेट; वीडियो वायरल
सिविक सेंस, फ्लाइट एटीकेट पर छिड़ी बहस
तनूजा ने अपने कैप्शन में लिखा कि इस घटना से उन्हें यह एहसास हुआ कि कई बार बहस समस्या की वजह से नहीं, बल्कि उसे संभालने के तरीके की वजह से होती है। उन्होंने साफ कहा कि सीट Recline करना उनका हक था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शांत और विनम्र रहने का रास्ता चुना। उनका मानना है कि गुस्सा किसी को ताकतवर नहीं बनाता, बल्कि शांति और सम्मान ही हालात को संभालते हैं।
यह वीडियो 29 जनवरी को पोस्ट की गई थी, जिसे अब तक 8 लाख से ज्यादा व्यूज, करीब 5 हजार लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग सिविक सेंस, फ्लाइट एटीकेट और दूसरों की सुविधा का ध्यान रखने जैसे मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रख रहे हैं।
Flight seat recline dispute women passengers viral video