(Image-Instagram-rising.tech)
नई दिल्ली: लोग अपना काम निकालने के लिए अपने खुराफाती दिमाग का इस्तेमाल बहुत अच्छे तरीके से करते है। जी हां वैसे तो आप रोजाना सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो देखते रहते है, जिसे देख आपका मनोरंजन होता है, लेकिन आज हम आपको जुगाड़ का एक ऐसा वीडियो दिखने जा रहे है जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे। तो चलिए जानते है इस मजेदार वीडियो के बारे में…
दरअसल आज हम जिस वीडियो की बात कर रहे है वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में आप देख सकते है कि शख्स के पीठ में बुरी तरह खुजली हो रही है। मगर आस पास मदद के लिए कोई ना देखकर उसने खुद ही गजब का जुगाड़ बना लिया, जिसे देख आपको भी हंसी छूट जाएगी।
दरअसल अपनी पीठ खुजाने के लिए पहले वो टेबल फैन लाया और इसपर करीब दो फीट लंबा तार बंध दिया। अब उसके एक सिरे पर कागज का बड़ा टुकड़ा काटकर लगा लिया। फ्रेम में अब जो दृश्य नजर आता है बड़ा मजेदार है।शख्स ने फैन ऑन किया और खुद आराम से बेड पर पर जा लेटा ऐसे में फाइन के जरिए उसकी पीठ अपने आप खुजती रही।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे-जैसे फैन घूम रहा था, वैसे-वैसे उसकी पीठ पर भी कागज का टुकड़ा घूमने लगा। इससे शख्स को इतना आराम मिला तो कि कुछ मिनट में सो गया। ऐसे में थोड़ी देर बाद जैसे ही रूम में शख्स की पत्नी दाखिल हुए उसका जुगाड़ देखकर हिल गई। हालांकि बाद में उसकी तारीफ करती हुई नजर आती है। आपको बता दें कि मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर rising.tech नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है। वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है, इस गजब जुगाड़ को देख हर कोई हैरान है।