वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Heartwarming Video : प्यार और मोहब्बत में इंसान क्या-क्या कर गुजरता है, इसका एक खूबसूरत उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर सामने आए इस वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति नजर आते हैं, जो अपनी पत्नी के लिए ईयररिंग जीतने के लिए पुश-अप लगा रहे हैं।
वीडियो भले ही फिटनेस से जुड़ा दिखता हो, लेकिन असल में इसमें बुजुर्ग के पुश-अप से ज्यादा उनका प्यार लोगों का दिल जीत रहा है। यही वजह है कि यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो की शुरुआत में एक पोस्टर दिखाई देता है, जिस पर लिखा है, “30 पुश-अप करो और अपनी पसंदीदा औरत के लिए ईयररिंग जीतो।” इस चैलेंज को देखते ही बुजुर्ग बिना किसी हिचक के जमीन पर बैठ जाते हैं और पुश-अप लगाना शुरू कर देते हैं।
हैरानी की बात यह है कि उम्र के इस पड़ाव में भी उनके पुश-अप इतने परफेक्ट हैं कि लोग उनके स्टाइल और फिटनेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बुजुर्ग न सिर्फ चैलेंज को स्वीकार करते हैं, बल्कि पूरे 30 पुश-अप भी सफलतापूर्वक पूरे कर लेते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : “आज फास्ट बॉलर को मारने का तरीका बताएंगे…” लेकिन हुआ कुछ ऐसा, देखकर हो जाएंगे लोटपोट; वीडियो वायरल
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भावुक हो गए हैं। यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो सिर्फ ताकत या मसल्स का नहीं, बल्कि सच्चे प्यार का उदाहरण है। कमेंट सेक्शन में लोग लिख रहे हैं कि “ऐसा प्यार सबको मिले” और “ये पुश-अप मसल्स के लिए नहीं, प्यार के लिए थे।”
कई लोगों ने बुजुर्ग की सेहत और पत्नी के प्रति उनके जज्बे की तारीफ की है। कुल मिलाकर यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि उम्र चाहे जो भी हो, प्यार हमेशा जवान रहता है।