वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Drunk Policeman Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी की लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार साफ दिखाई देता है। वीडियो में पुलिसकर्मी सड़क किनारे बने एक कैफे में कुर्सी पर बैठा हुआ नजर आता है, लेकिन उसकी हालत देखकर साफ समझ आता है कि वह शराब के नशे में पूरी तरह धुत है।
उसका शरीर ढीला पड़ा है, आंखें बंद हैं और होशोहवास का कोई नामोनिशान नहीं है। आमतौर पर जिससे अनुशासन, सतर्कता और जिम्मेदारी की उम्मीद की जाती है, उसी वर्दी में इस तरह का दृश्य लोगों को हैरान कर रहा है। पहली नजर में कोई यह सोच भी नहीं सकता कि यह व्यक्ति कानून की रक्षा करने वाला पुलिसकर्मी है।
वीडियो में आगे दिखता है कि पुलिसकर्मी कैफे में अकेला बैठा है और आसपास कुछ लोग मौजूद हैं। इसी दौरान वहां एक विदेशी महिला आती है, जो इस अजीब हालात को देखकर अपना मोबाइल फोन निकालकर वीडियो रिकॉर्ड करने लगती है। वह हैरानी के साथ सवाल करती है कि क्या यह व्यक्ति सच में पुलिस वाला है।
कुछ ही पलों बाद नशे में झूलता हुआ पुलिसकर्मी अपना संतुलन खो देता है और कुर्सी समेत जमीन पर गिर पड़ता है। गिरने की आवाज तेज होती है, लेकिन उसे इस बात का भी एहसास नहीं होता कि वह नीचे गिर चुका है। वह न उठने की कोशिश करता है और न ही खुद को संभाल पाता है, जबकि वहां मौजूद लोग सिर्फ तमाशबीन बने रहते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : ‘10 लाख खर्च कर के यही देखने आए?’ भारतीय व्लॉगर ने दिखाया यूरोप का वो सच जो रील्स में नहीं दिखता
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट justketh_irl से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई लोगों ने पुलिसकर्मी के व्यवहार को शर्मनाक बताया और उसके सस्पेंड होने की मांग की।
एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि “देश का नाम रोशन कर दिया”, जबकि दूसरे ने कहा कि शराब जैसी बुरी चीज इंसान को पूरी तरह बर्बाद कर देती है। कुल मिलाकर यह वीडियो पुलिस की जिम्मेदारी, अनुशासन और सार्वजनिक छवि को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।