डॉली चायवाला (सौ:इंस्टाग्राम)
नवभारत डेस्क: दादी-नानी अक्सर कहती हैं कि अपनी मेहनत और किस्मत पर कभी शक नहीं करना चाहिए। ये दोनों आपके जिंदगी को कभी भी पलट सकती है। ऐसा ही कुछ नागपुर का फेमस चायवाला डॉली के साथ भी हुआ। इसकी किस्मत तब पलट गई जब इसकी टपरी पर अचानक बिल गेट्स पहुंचे। इस दिन के बाद डॉली कभी पलट कर वापस नहीं देखा।
यहां से मिली लोकप्रियता के बाद दिन-प्रतिदिन इंटरनेट पर इसका सेंशन बढ़ता ही जा रहा है। हर किसी को इसकी कहानी जानने की काफी इच्छा है। अब डॉली का एक नया किस्सा सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक कुवैती फूड व्लॉगर ने डॉली चायवाला को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने एक पॉडकास्ट में अनुभवों को शेयर करते हुए बताया कि डॉली एक दिन इवेंट में शामिल होने के लिए 5 लाख रुपये लेता है। इतना ही नहीं वायरल हो रहे क्लिप में व्लॉगर बताता है कि इतना ही नहीं डॉली के आने-जानें के खर्च के साथ उसके मैनेजर के खर्च को भी उठाना पड़ता है।
उसने बताया कि डॉली फाइव स्टार होटल के नीचे नहीं रह सकता और भी कई दिलचस्प खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वो अपने देश बुलाना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने उसे कॉल किया। कॉल करने पर उनका फोन उन्होने नहीं बल्कि उनके मैनेजर ने उठाया। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 900 साल पुराने चर्च में भूत को खोजने गया शख्स, फिर जो हुआ उसे सुन कांप जाएंगी आपकी रुह
इस वीडियो को अबतक 22 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं लोगों ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने अपना दुख बताते हुए लिखा कि चार साल तक पढ़ाई इंजीनियरिंग करने के बाद एवरेज सैलरी 5 से 6 लाख ही मिलती है, लेकिन डॉली के तो जलवे अलग है। दूसरे यूजर ने लिखा किस्मत के बल पर आप कुछ भी कर सकते हो। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि जब आप किसी को दूसरे देश बुला रहे हो तो फाइव स्टार हॉटल तो बेस्कि नीड है। एक यूजर ने हंसते हुए इमोज यूज करते हुए लिखा हम ना सही तूम सही डॉली भाई लगे रहो।