(Image-Twitter-@AwanishSharan)
नई दिल्ली: अक्सर आपने सुना होगा कि कुत्ते (Dog) संसार का एक ऐसा जीव है जो निस्वार्थ इंसान पर प्यार करता है खुद से ज्यादा वो औरों पर प्यार करता है और यह सच है, आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो (Dog Video) दिखाने जा रहे है जिसे देख आपको भी डॉग्स से प्यार हो जायेगा। जी हां इंसानों की रक्षा करते हुए तो आपने डॉग्स को कई बार देखा होगा लेकिन लेकिन इस वीडियो में जिस तरह डॉग्स ने स्कूल जा रहे बच्चों को रास्ता पार करवाया है वह बेहद तारीफे काबिल है। जिसे देख आप भी भावुक हो जायेंगे।
दरअसल आज हम जिस वीडियो की बात कर रहे है उसे आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (Awanish Sharan) ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें आप देख सकते है कि एक कुत्ता कुछ बच्चों को रोड (Dog help kids cross road video) पार करवाता दिख रहा है। वैसे तो सोशल मीडिया पर आपने कुत्ते से जुड़े कई वीडियोज पहले भी देखे होंगे, मगर ये वीडियो उन सभी से काफी अलग है। जी हां उसका कारण ये है कि इसमें कुत्ता भौंक-भौंककर गाड़ियों (Dog bark at cars to stop traffic) को भी रुकवाता दिख रहा है जिससे बच्चे रोड पार कर जाएं। इस वीडियो को देख यूजर्स इस डॉग पर प्यार बरसा रहे है।
जैसा कि आप देख सकते है कि इस डॉगी के वीडियो को किसी छत से रिकॉर्ड किया गया है। छोटे बच्चे स्कूल जाने के लिए फुटपाथ पर चलते चले आ रहे हैं। वो जेब्रा क्रॉसिंग के पास आकर खड़े होते हैं और ट्रैफिक रुकने का इंतजार करने लगते हैं। तभी एक काला-सफेद रंग का कुत्ता दौड़-दौड़कर गाड़ियों को रोकता नजर आता है। जैसे ही बच्चे सड़क पार करने लगते हैं वो गाड़ियों को भौंकता है जिससे वो अपनी जगह पर रुक जाएं। जब तक बच्चे निकल नहीं जाते, कुत्ता गाड़ियों पर लगातार भौंकता नजर आ रहा है। जैसे वो सड़क पार कर लेते हैं, कुत्ता भी वहां से चला जाता है। इस तरह बड़ी समझदारी से वह प्यारा डॉग बच्चों को रोड पार करवाता है।
This Will Make Your Day.❤️ pic.twitter.com/5MFETG4OA9
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) July 30, 2022
इस वीडियो के साथ इससे जुड़ी डीटेल्स भी कैप्शन के रूप में बताई गई हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये वीडियो रिपब्लिक ऑफ जॉर्जिया (Republic of Georgia dog awarded for helping kids) के बाटुमी शहर का है। जैसा कि आप देख सकते है कि वीडियो में दिख रहा कुत्ता पालतू नहीं बल्कि एक स्ट्रे डॉग यानी सड़क पर रहने वाला कुत्ता है। इस कुत्ते के इस कार्य के लिए उसे सराहा भी जा रहा है। जी हां इस कुत्ते को अपने कारनामे के लिए पीपल्स चॉइस अवॉर्ड से भी नवाजा गया है। बता दें कि इस वीडियो को 2 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है, इस वीडियो को देख आपका बी भी दिल उस प्यारे कुत्ते के लिए पिघल जाएगा।