पीएम मोदी (File Photo)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक कथित सरकारी गाड़ी पर तीन ट्रैफिक चालान बकाया होने का दावा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रही पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शामिल है, जिसमें DL2CAX2964 नंबर की गाड़ी पर तीन लंबित चालान दर्ज बताए गए हैं। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, जहां कुछ लोग कानून की समानता की वकालत कर रहे हैं, वहीं कई यूजर इसकी सत्यता पर सवाल उठा रहे हैं।
दरअसल सोशल मीडिया यूजर आर्यन सिंह ने X पर एक पोस्ट में दावा किया कि दिल्ली नंबर DL2CAX2964 वाली गाड़ी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैठे हुए दिखाया गया है, इस कार पर तीन ट्रैफिक चालान बकाया हैं। पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया गया है, जिसमें कथित तौर पर चालान की जानकारी दिखाई गई है। हालांकि ये साफ नहीं है कि ये गाड़ी वास्तव में प्रधानमंत्री की निजी सवारी है या सरकारी बेड़े का हिस्सा, लेकिन चूंकि पोस्ट में प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को टैग किया गया है, इसलिए यह पोस्सोट शल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
Dear @narendramodi ji
Your Vehicle no DL2CAX2964 has 3 challans pending , kindly pay the challan on time and avoid any such violation next time
Cc: @PMOIndia @HMOIndia @dtptraffic pic.twitter.com/XMld2phm2E— Aryan Singh (@iamAryan_17) July 1, 2025
यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और यूजर्स की ओर से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कई लोगों ने प्रशासन की पारदर्शिता की सराहना करते हुए कहा कि “कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए, चाहे वो आम नागरिक हो या देश का प्रधानमंत्री।” कुछ ने चिंता जताई कि अगर सरकारी या वीआईपी गाड़ियां भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर दंड नहीं भरतीं, तो ये आम जनता को क्या संदेश देगा।
हाईकोर्ट की वर्चुअल सुनवाई में जाम छलकाने लगे वकील साहब, जज ने दिया एक्शन का…
वहीं, कुछ यूजर्स ने पोस्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाते हुए ये पूछा कि क्या वाकई यह गाड़ी प्रधानमंत्री द्वारा उपयोग की जाती है या फिर यह केवल सरकारी बेड़े की एक सामान्य गाड़ी है। Instagram और अन्य प्लेटफॉर्म पर इससे जुड़े मीम्स और टिप्पणियों की भरमार देखी जा रही है।