Photo - Linkedin/Pascal BORNET
नई दिल्ली : ऑफिस (Office) में घंटो काम करने के बाद जब हम लंच ब्रेक में खाना खाकर अपना काम दुबारा से शुरू करते है तो ऐसे में हमें गहरी नींद (Sleep) और आलस आने लगती है और काम में भी मन नहीं लगता। उस वक्त तो ऐसा लगता है कि बस हमें बिस्तर (Bed) मिल जाए और हम सो जाए। ऐसे सिचुएशन में हम अपना आलस दूर करने के लिए चाय या कॉफी का सहारा लेते है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ऑफिस के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां पर एम्प्लॉई (employee) को खाने के बाद सोने का भी मौका दिया जाता है।
दरअसल, सोशल मीडिया (Viral Video) इस वक्त एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें लोग ऑफिस में अपनी नींद पूरी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लिंकेडीन पर Pascal BORNET नाम के यूजर ने लिंकडिन पर शेयर किया है साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- एशिया के कुछ देशों में ऑफिस लंच नैप्स (झपकी) काफी आम है। डॉक्टर भी इसकी सलाह देते हैं क्या आपको लगता है कि यह कल्चर और देशों में भी होना चाहिए? वीडियो में आप देख सकते है कि कुछ लोग अपने ऑफिस के टेबल के पास ही फोल्डिंग चेयर को ओपन करके सो रहे है।
गौरतलब है कि यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और वीडियो को अब तक 23 हजार 600 से भी ज्यादा लोगों द्वारा पसंद किया जा चुका है। बता दें, वीडियो को अब तक 1 हजार 700 से भी ज्यादा लोगों ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। वीडियो को देखने के बाद शायद आप भी ऐसी जगह पर नौकरी करना चाहेंगे।