(Image-Twitter-@NishitDoshi144)
नई दिल्ली: समाज में सुंदरता को लेकर पुरुष और महिलाों के लिए कुछ आयाम और दायरे बनाये हुए, उन्ही दायरों में रहना पड़ता है और बात जहा महिला की हो तो और भी क्या कहना। सुंदर घने बाल पतली सी बॉडी और गोरा रंग यही ज्यादातर लोगों के लिए सुंदरता की परिभाषा है। लेकिन इन सबके परें एक महिला है जो केरल (Kerala woman moustache) की रहने वाली है और उनके लिए सुंदरता की परिभाषा बेहद अलग है, शायद लोग उन्हें देख कुछ अजीबोगरीब प्रतिक्रिया देते है लेकिन उन्होंने खुदको वैसे ही स्वीकार किया है जैस वो है।
आपको बता दें कि केरल के कन्नूर (Kannur, Kerala) जिले की रहने वाली 35 साल की शायजा (Shyja) इन दिनों बेहद चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, शायजा को मूंछें (Shyja moustache) रखना पसंद है। दरअसल कई औरतों की तरह उनके अपर लिप्स पर बाल की ग्रोथ काफी ज्यादा है, और इतना ही नहीं बल्कि उनकी भौं और अन्य फेशियल हेयर्स भी तेजी से उगते हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार शायजा ने खुद को इसी तरह से अपना लिया है और अब वो बालों को साफ नहीं करतीं। मगर खुद को अपनाने का ये हुनर इतनी आसान भी आसान नहीं था।
ऐसे में जो भी लोग उनको पहली बार देखते हैं वो जरूर ये पूछते हैं कि आखिर शायजा अपने बालों को साफ क्यों नहीं करती हैं? शायजा ने कहा कि उन्हें अपने बाल पसंद हैं और वो खुद को इसी तरह से अपना चुकी हैं। पहले वो अपने फेशियल हेयर्स को हमेशा साफ करवाती थीं मगर अचानक 5 साल पहले उन्हें लगा कि अब उन्हें बालों को साफ करने की जरूरत नहीं है। उनके बाल ज्यादा घने होने लगे तो शायजा ने बालों को साफ करना पूरी तरह बंद कर दिया। और अब अपने कुडतरी बालों को अपना चुकी है।</
मूछ नहीं तो कुछ नहीं
Shyja from #Kerala‘s #Kannur loves her #moustache. She doesn’t like #COVID #mask mandates, as she can’t flaunt it. pic.twitter.com/tPJmi7ZdJi
— Nishit Doshi (@NishitDoshi144) July 24, 2022
गौरतलब हो कि या पहिला ऐसी भारतीय महिला नहीं है जो मूंछे रखती है बल्कि इंग्लैंड की रहने वाली 31 साल की हरनाम कौर भी दाढ़ी और मूंछे रखती है। अब केरल की सहेजा ऐसा करने वाली दूसरी महिला है, जो अपनी मूंछो को लकेर सुर्ख़ियों में बानी हुई है।