वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Dense Fog : दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी के साथ घने कोहरे ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। सुबह और देर रात के समय हालात और भी ज्यादा खराब हो जा रहे हैं। सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिससे वाहन चालकों को काफी सतर्क होकर गाड़ी चलानी पड़ रही है। कई इलाकों में कुछ मीटर आगे तक कुछ दिखाई नहीं दे रहा, जिस कारण ट्रैफिक की रफ्तार थम सी गई है।
खासतौर पर सुबह ऑफिस जाने वाले कर्मचारी सबसे ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं। समय पर निकलने के बावजूद लोग देरी से दफ्तर पहुंच रहे हैं, वहीं नाइट शिफ्ट से लौटने वालों के लिए भी घर तक पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं रह गया है। घने कोहरे के चलते सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है, जिसके चलते प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर दिल्ली के कोहरे से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सड़कों पर छाया घना कोहरा साफ देखा जा सकता है। इंस्टाग्राम अकाउंट @nbbmemes से शेयर किए गए इस वीडियो में गाड़ियां बेहद धीमी रफ्तार से चलती नजर आ रही हैं और लोग रास्ता तलाशते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो को एक मीम के रूप में पेश किया गया है, जिसमें ऑफिस जाने वालों की परेशानी को मजाकिया अंदाज में दिखाया गया है। वीडियो पर लिखा है कि बॉस कहता है समय से ऑफिस आना, वहीं कर्मचारी का रिएक्शन आता है कि समय से तो आ गया, लेकिन ऑफिस ही नहीं मिल रहा। यह मजेदार कैप्शन सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है, क्योंकि यह मौजूदा हालात से पूरी तरह मेल खाता है।
ये खबर भी पढ़ें : बाइक पर बैठकर पत्नी ने पति को जड़े 27 सेकंड में 14 थप्पड़, वीडियो देख लोग हुए हैरान
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के मजेदार और दर्द बयां करने वाले कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कई यूजर्स ने इसे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से जोड़ते हुए बेहद रिलेटेबल बताया है। एक यूजर ने लिखा कि नाइट शिफ्ट से लौटते वक्त ऐसा लग रहा है जैसे घर ही गायब हो गया हो, जबकि दूसरे ने मजाक में कहा कि अब तो गूगल मैप भी कोहरे में रास्ता नहीं ढूंढ पा रहा।
किसी ने लिखा कि मौत को छूकर ऑफिस पहुंचे हैं बॉस, तो किसी ने चेतावनी देते हुए कहा कि इतनी कम विजिबिलिटी में सावधानी बेहद जरूरी है। इस तरह दिल्ली का घना कोहरा जहां लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर यह लोगों के लिए हंसी और राहत का जरिया भी बनता नजर आ रहा है।