वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Live Band Proposal : प्रपोजल अगर खास हो, तो उसकी यादें पूरी जिंदगी चेहरे पर मुस्कान ले आती हैं। दिल्ली से सामने आया ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को बेहद अनोखे और फिल्मी अंदाज में प्रपोज करता नजर आ रहा है। इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है।
वीडियो की शुरुआत में बैंड कंपनी और बॉयफ्रेंड के बीच बातचीत दिखाई देती है, जहां वह अपने प्रपोजल प्लान को लेकर चर्चा करता नजर आता है। इसके बाद बॉयफ्रेंड लाइव बैंड की टीम के साथ कार से उतरता है और बिना वक्त गंवाए सीधे गर्लफ्रेंड के अपार्टमेंट की ओर बढ़ जाता है। इस दौरान बैंड के म्यूजिशियन भी पूरे जोश में नजर आते हैं, मानो किसी शादी या बड़े जश्न की तैयारी हो।
बॉयफ्रेंड और बैंड की टीम गर्लफ्रेंड के फ्लैट में पहुंच जाती है, लेकिन उस वक्त गर्लफ्रेंड अपने कमरे में आराम से सो रही होती है। किसी को अंदाजा भी नहीं होता कि उसके लिए कितना बड़ा सरप्राइज तैयार है। ऐसे में बैंड मशहूर गाना ‘डोली सजा के रखना’ बजाना शुरू करता है। गाने की धुन जैसे ही कमरे में गूंजती है, कंबल ओढ़कर सो रही गर्लफ्रेंड की नींद खुल जाती है।
आंखें खुलते ही वह सामने लाइव बैंड को देखकर हैरान रह जाती है और बगल में अपने बॉयफ्रेंड को देखकर पूरी तरह चौंक जाती है। अचानक आए इस सरप्राइज पर पहले तो उसे यकीन नहीं होता, लेकिन धीरे-धीरे माहौल की रोमांटिक फील उसे समझ आने लगती है।
ये खबर भी पढ़ें : दिवाली के बाद भी नहीं उतारी लाइटें, पड़ोसी की इस ‘जगमगाती बगावत’ पर कवि निधि नरवाल का वीडियो वायरल
गाने की धुन के साथ जैसे-जैसे माहौल और ज्यादा रोमांटिक होता जाता है, बॉयफ्रेंड घुटनों के बल बैठ जाता है और अपने हाथ में अंगूठी लेकर गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर देता है। इस पल में गर्लफ्रेंड के चेहरे पर शर्म, खुशी और इमोशन साफ नजर आते हैं।
दोनों की यह खास घड़ी कैमरे में कैद हो जाती है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे अब तक का ‘बेस्ट प्रपोजल’ बताया है, तो कुछ ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि ऐसा सरप्राइज प्रपोजल उन्हें भी मिलना चाहिए।