वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Jansunwai Viral : मध्यप्रदेश के दातिया जिले से एक बेहद प्यारा और दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग अपनी पेंशन संबंधी समस्या लेकर पहुंचे थे। जैसे ही उनकी बारी आई, वे सामने बैठे जिला कलेक्टर स्वपनिल वानखेड़े से बात करने लगे।
लेकिन बुजुर्ग को इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ कि उनके सामने खड़ा साधारण स्वेटर पहने युवक ही कलेक्टर है। वे बार-बार कहने लगे- “मुझे अंदर ले चलिए, मैं कलेक्टर साहब से मिलना चाहता हूं।” उनकी इस मासूमियत को देखकर वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुराए बिना नहीं रह सके।
कलेक्टर स्वपनिल वानखेड़े ने प्यार से उन्हें समझाया कि वे ही कलेक्टर हैं और उनकी समस्या यहीं निपटा दी जाएगी। लेकिन बुजुर्ग फिर भी मुस्कुराते हुए बोले- “नहीं… मुझे तो कलेक्टर साहब से ही मिलना है।” इस सहज और सच्ची प्रतिक्रिया ने पूरे जनसुनवाई कक्ष का माहौल हल्का और खूबसूरत बना दिया।
कलेक्टर वानखेड़े ने खुद इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर साझा किया और लिखा- “प्रशासन की असली पहचान आदेशों में नहीं, बल्कि ऐसे मानवीय संवादों में होती है।” वीडियो में वे एक साधारण हाफ स्वेटर में लोगों की समस्याएं सुनते नजर आते हैं, जिससे किसी नए व्यक्ति को यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाए कि वे जिला कलेक्टर जैसे बड़े अधिकारी हैं।
ये खबर भी पढ़ें : रूठी मां को मनाने में जुटे पापा, साथ बैठकर रोटी बनाती नन्ही बेटी; वीडियो वायरल
स्वपनिल वानखेड़े 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और अपने सरल स्वभाव, सौम्यता और लोगों से सहजता से बात करने की आदत की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी बेहद दिलचस्प रही। कई यूजर्स ने लिखा कि कलेक्टर की सादगी को देखकर बुजुर्ग को सच में लगा होगा कि वे कोई कर्मचारी हैं।
एक अन्य यूजर ने लिखा- “आजकल तो सरकारी दफ्तर का चपरासी भी रौब में रहता है, ऐसे में इतने बड़े अधिकारी का इतना विनम्र होना सच में बड़ी बात है।” कुल मिलाकर, यह वीडियो प्रशासन और जनता के बीच मानवीय भावनाओं का खूबसूरत उदाहरण बन गया है।