China Viral Video जिसमें सभी कर्मचारी लेटे हुए है। (सौ. X)
Viral News. चीन के दक्षिणी शहर ग्वांगझोउ से आया एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक निजी कंपनी के कर्मचारियों को अपने मालिक के सामने जमीन पर लेटकर वफादारी की कसम खाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो ने टॉक्सिक वर्क कल्चर और कर्मचारियों के उत्पीड़न को लेकर बहस छेड़ दी है।
वायरल वीडियो में साफ दिखता है कि कुछ महिला और पुरुष कर्मचारी ऑफिस के गलियारे में जमीन पर लेटे हुए हैं। उनके सामने उनका बॉस खड़ा है। वीडियो में कर्मचारियों को नारा लगाते हुए सुना जा सकता है, “किमिंग शाखा के बॉस हुआंग का स्वागत है। चाहे हम रहें या मरें, हम अपने कार्य मिशन को कभी विफल नहीं होने देंगे।”
वीडियो के वायरल होते ही कंपनी विवादों में घिर गई। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के कानूनी विभाग ने इस घटना से खुद को अलग करते हुए कहा कि उनके बॉस ऐसी किसी गतिविधि में शामिल नहीं थे और वीडियो वास्तविकता को नहीं दर्शाता। हालांकि, यह सफाई टॉक्सिक वर्क कल्चर पर चल रही चर्चा को रोकने में असफल रही।
👀 20 empleados fueron captados tirados al suelo para saludar a su jefe, en una ciudad china.
🎥 Más videos en Rumble 👉 https://t.co/InXJUxJraH pic.twitter.com/o0AiAHknCQ
— RT en Español (@ActualidadRT) December 13, 2024
वायरल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
यह पहली बार नहीं है जब चीन में कर्मचारियों को दयनीय हालात में देखा गया हो। साल 2019 में भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक चीनी कंपनी ने टारगेट पूरा न करने पर अपने कर्मचारियों को सड़क पर रेंगने की सजा दी थी। इस घटना पर भारी आलोचना हुई थी, लेकिन टॉक्सिक वर्क कल्चर की समस्या जस की तस बनी हुई है।
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर चीन में कर्मचारियों के अधिकारों और उनके साथ किए जाने वाले दुर्व्यवहार को लेकर नई बहस छेड़ दी है। लोग इस तरह की घटनाओं को अस्वीकार्य बताते हुए इसे मानव गरिमा का उल्लंघन करार दे रहे हैं।