ईद की नमाज के बाद लहराया फिलीस्तीन का झंडा (सोर्स- वीडियो)
लखनऊ: एक तरफ जहां देश ईद की खुशियां मना रहा है, सामाजिक सौहार्द का संदेश दे रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कुछ असामाजिक तत्व खुशी के मौके को मातम में तब्दील करने का प्रयास कर रहे हैं। यूपी के सहारनपुर से सामने आया एक हैरान कर देने वाला वीडियो इस बात की तस्दीक कर रहा है।
जी हां! उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में ईद की नमाज के बाद कुछ मुस्लिमों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया। वहीं, वक्फ बिल का विरोध में कुछ नमाजियों के हाथ पर काली पट्टी भी बंधी हुई देखी गई। कुछ लोगों ने नमाज अदा करने के बाद फिलिस्तीन का झंडा लहराया।
इसके अलावा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी फिलिस्तीन का झंडा लहराने का मामला सामने आया है। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अलविदा की नमाज के दौरान शुक्रवार को कुछ छात्र फिलिस्तीन का झंडा लिए नजर आए। मुस्लिम छात्रों ने फिलिस्तीन के लिए नमाज के दौरान दुआ भी मांगी।
यूपी : सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद कुछ मुस्लिमों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया। कुछ नमाजियों के हाथ पर काली पट्टी भी बंधी हुई थी। pic.twitter.com/r6fwYdBLvJ
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 31, 2025
ईद-उल-फितर का त्यौहार पूरी दुनिया में भाईचारे, सौहार्द और शांति का प्रतीक माना जाता है। यह त्यौहार न केवल खुशियाँ बाँटने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि सामाजिक एकता को भी मजबूत करता है। ऐसे में इस त्यौहार को सौहार्द और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ मनाया जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को लोगों को ईद की बधाई देते हुए कामना की कि यह त्योहार समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए। दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में रविवार शाम ईद-उल-फितर का चांद नजर आने के साथ ही रमजान का महीना संपन्न हो गया। आज देशभर में ईद मनाई जा रही है।
उत्तर प्रदेश की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यूपी मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से इस संबंध में सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया गया। इस पोस्ट में ईद उल फितर की सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी गई। पोस्ट में कहा गया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ईद-उल-फितर का त्योहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है।